विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2019

गरीबी पर प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- डींगे हांकने और डाटा छिपाने में....

प्रियंका गांधी वाड्रा ने राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों का एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से जिक्र करते हुए बताया कि भारत में गरीबी बढ़ गई है.

गरीबी पर प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- डींगे हांकने और डाटा छिपाने में....
नई दिल्ली:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रति व्यक्ति द्वारा खर्च की औसत राशि में गिरावट से जुड़ी खबर को लेकर शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा और तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के लोगों को डाटा नहीं, बल्कि गरीबी को किनारे लगाने पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ''शेखचिल्ली के लतीफ़ों के बारे में ख़ास बात ये थी कि डींगें बड़ी-बड़ी होती थीं, लेकिन असल काम में सब चौपट. भाजपा सरकार भी डींगें हांकने के लिए डाटा छिपाने में लगी है.'' 

प्रियंका ने दावा किया, ''तो बहनों-भाइयों नया डाटा कहता है कि लोग गरीब हो रहे हैं. लोगों की खर्च करने की क्षमता घट रही है. गांवों में लोगों के पास खाने पर खर्च करने के पैसे भी कम हो रहे हैं.'' उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ''भाजपा वालों, डाटा को किनारे मत लगाओ, गरीबी को किनारे करो.'' 

कांग्रेस महासचिव ने जिस मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया है उसमें राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़े का जिक्र करते हुए कहा गया है कि भारत में 2011-12 में एक व्यक्ति द्वारा खर्च की गई औसत राशि 1501 रुपये थी, जो 2017-18 में 3.7 फीसदी की गिरावट के साथ 1446 रुपये हो गई. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com