विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2020

मजदूरों पर छिड़की गई कोरोना से बचाव की दवा तो प्रियंका गांधी बोलीं- 'इनलोगों ने पहले ही बहुत बर्दाश्त किया है, कृपया..'

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'यूपी सरकार से गुजारिश है कि हम सब मिलकर इस आपदा के खिलाफ लड़ रहे हैं, लेकिन कृपा करके ऐसे अमानवीय काम मत करिए.'

मजदूरों पर छिड़की गई कोरोना से बचाव की दवा तो प्रियंका गांधी बोलीं- 'इनलोगों ने पहले ही बहुत बर्दाश्त किया है, कृपया..'
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी.
नई दिल्ली:

देश में लॉकडाउन (Lockdownn) के कारण बड़े-बड़े शहरों में रह रहे लोग अपने-अपने घरों की ओर वापस लौट रहे हैं. इस बीच यूपी के बरेली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रवासी मजदूरों को जमीन पर बिठाकर सैनिटाइज किया जा रहा है. वीडियो वायरल होते ही जिलाधिकारी ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसे लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'यूपी सरकार से गुजारिश है कि हम सब मिलकर इस आपदा के खिलाफ लड़ रहे हैं, लेकिन कृपा करके ऐसे अमानवीय काम मत करिए.'

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहा, 'मजदूरों ने पहले से ही बहुत दुख बर्दाश्त किए हैं. उनको रसायन डाल कर इस तरह नहलाइए मत. इससे उनका बचाव नहीं होगा बल्कि उनकी सेहत के लिए और खतरे पैदा हो जाएंगे.' उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा उठाए गए कुछ कदमों का हवाला देते यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को भी ऐसा करना चाहिए.

प्रियंका के मुताबिक, 'असाधारण समय में अभूतपूर्व फैसले भी लेने पड़ते हैं. राजस्थान सरकार 5 चीनी मिलों व 5 निजी डिस्टलरी से हर दिन पांच लाख सैनेटाइजर की आपूर्ति करवा रही है. इससे जमाखोरी भी नहीं होगी. दाम कम रहेंगे और हमारे स्वास्थ्य योद्धाओं की सुरक्षा बनी रहेगी.' उन्होंने कहा कि ये कार्य उत्तर प्रदेश सरकार भी कर सकती है.

VIDEO: बरेली प्रशासन की बड़ी लापरवाही, मजदूरों पर कराया केमिकल का छिड़काव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: