विकास दुबे एनकाउंटर (Vikas Dubey Encounter) पर विपक्ष लगातार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Adityanath) पर हावी है. इस एनकाउंटर पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. वहीं विकास दुबे की मदद करने वाले लोगों को बचाने के आरोप भी लग रहे हैं. यहां तक कि इस मामले की न्यायिक जांच की मांग भी उठने लगी है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इस मामले में योगी सरकार पर हमला करते हुए न्यायिक जांच की मांग की है. प्रियंका गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि 'उप्र की कानून-व्यवस्था बदतर हो चुकी है. राजनेता-अपराधी गठजोड़ प्रदेश पर हावी है. कानपुर कांड में इस गठजोड़ की सांठ-गांठ खुलकर सामने आई. कौन-कौन लोग इस तरह के अपराधी की परवरिश में शामिल हैं- ये सच सामने आना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज से पूरे कांड की न्यायिक जांंच होनी चाहिए.'
उप्र की कानून-व्यवस्था बदतर हो चुकी है। राजनेता-अपराधी गठजोड़ प्रदेश पर हावी है। कानपुर कांड में इस गठजोड़ की सांठगांठ खुलकर सामने आई।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 10, 2020
कौन-कौन लोग इस तरह के अपराधी की परवरिश में शामिल हैं- ये सच सामने आना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज से पूरे कांड की न्यायिक जाँच होनी चाहिए pic.twitter.com/vRHQlsaJ3y
इसके पहले प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट भी करके विकास दुबे को संरक्षण देने का आरोप लगाया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'अपराधी तो खत्म, लेकिन अपराधी को संरक्षण देने वालों का क्या?'
बीएसपी चीफ मायावती ने भी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की जांच होनी चाहिए ताकि उन आठ पुलिसकर्मियों के परिवारों को उचित न्याय मिल सके. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि कानपुर पुलिस हत्याकांड की और साथ ही इसके मुख्य आरोपी दुर्दान्त विकास दुबे को मध्यप्रदेश से कानपुर लाते समय आज पुलिस की गाड़ी के पलटने और उसके भागने पर यूपी पुलिस द्वारा उसे मार गिराए जाने आदि के समस्त मामलों की माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.
Video: विकास दुबे के एनकाउंटर पर UP के ADG का बयान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं