विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2015

पीएम मोदी के आध्यात्मिक गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती का निधन

पीएम मोदी के आध्यात्मिक गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती का निधन
फाइल फोटो
ऋषिकेश: पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु स्वामी दयानंद गिरि का बुधवार रात ऋषिकेश में निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे।

दयानन्द आश्रम के न्यासी स्वामी शांतात्मानन्द सरस्वती ने बताया कि स्वामी दयानंद ने रात 10 बजकर 18 मिनट पर शीशमझाडी स्थित दयानंद आश्रम में ही अंतिम सांस ली। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उन्हें नियमानुसार समाधि देने पर विचार चल रहा है।

इससे पहले, स्वामी दयानंद की सेहत में लगातार आ रही गिरावट के बीच दिन में उन्हें जौलीग्रांट स्थित निजी हिमालयन अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष से यहां शीशमझाडी स्थित दयानंद आश्रम ले आया गया था।

पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे स्वामी गिरि को करीब दस दिन पहले अस्पताल में भर्ती किया गया था। गत 13 सितम्बर को हीमो डायलेसिस के लिए अस्पताल में भर्ती किए गए स्वामी के स्वास्थ्य में इस दौरान उतार-चढ़ाव होता रहा।

गत 11 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी स्वयं दयानंद आश्रम गये थे और उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्वामी दयानंद सरस्वती, निधन, पीएम मोदी, आध्यात्मिक गुरु, Swami Dayanand Saraswati, Death, PM Modi, Spiritual Guru
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com