विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2016

2016 का आखिरी 'मन की बात', पीएम मोदी ने कहा - यह झूठ है कि राजनीतिक दलों के लिए सब छूट है

2016 का आखिरी 'मन की बात', पीएम मोदी ने कहा - यह झूठ है कि राजनीतिक दलों के लिए सब छूट है
मन की बात कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी... (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पर अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' पर लोगों से संवाद किया. उन्होंने लोगों को क्रिसमस की बधाई दी. उनके द्वारा कही बातों बिंदुओं में...
  • आप सभी को क्रिसमस की अनेक-अनेक शुभकामनायें. आज का दिन सेवा, त्याग और करुणा को अपने जीवन में महत्व देने का अवसर है.
  • उन्होंने कहा, ईसा मसीह ने कहा - ग़रीबों को हमारा उपकार नहीं, हमारा स्वीकार चाहिए.
  • जीसस ने न केवल ग़रीबों की सेवा की बल्कि ग़रीबों के द्वारा की गयी सेवा की भी सराहना की है इससे जुड़ी एक कहानी भी बहुत प्रचलित है.
  • आज महामना मदन मोहन मालवीय जी की भी जयन्ती है. मालवीय जी ने आधुनिक शिक्षा को नई दिशा दी. उन्हें जयन्ती पर भाव-भीनी श्रद्धांजलि.
  • अभी दो दिन पहले, मालवीय जी की तपोभूमि बनारस में मुझे कई सारे विकास के कार्यों का शुभारम्भ करने का अवसर मिला.
  • मैंने बीएचयू में मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर का शिलान्यास किया जो न सिर्फ़ पूर्वी यूपी लेकिन झारखण्ड-बिहार के लिये भी वरदान होगा.
  • आज भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का भी जन्मदिन है, ये देश अटल जी के योगदान को कभी नहीं भुला सकता.
  • पार्टी नेता हो, संसद सदस्य हो, मंत्री हो या प्रधानमंत्री, अटल जी ने प्रत्येक भूमिका में एक आदर्श को प्रतिष्ठित किया.
  • अटल जी के जन्मदिन पर मैं उनको प्रणाम करता हूँ और उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिये ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.
  • एक कार्यकर्ता के नाते अटल जी के साथ कार्य करने का सौभाग्य मिला. आज जब मैंने ट्वीट किया, तो एक पुराना वीडियो भी मैंने शेयर किया है.
  • क्रिसमस के दिन दो योजनाओं का लाभ मिलने जा रहा है ग्राहकों के लिये ‘लकी ग्राहक योजना, व्यापारियों के लिये ‘डिजिधन व्यापार योजना.
  • आज 25 दिसम्बर को क्रिसमस की सौगात  के रूप में, पंद्रह हज़ार लोगों को ड्रॉ सिस्टम से इनाम मिलेगा.
  • ‘डिजीधन व्यापार योजना में  व्यापारी इस योजना से जुड़ें और अपना कारोबार भी #cashless बनाने के लिए ग्राहकों को भी  जोड़ें.
  • ऐसे व्यापारियों को इनाम दिए जाएंगे. व्यापारियों का अपना व्यापार भी चलेगा और ऊपर से इनाम का अवसर भी मिलेगा.
  • ये योजना, समाज के सभी वर्गों, खास करके ग़रीब एवं निम्न मध्यम-वर्ग के लिए बनायी गई है.
  • मुझे विश्वास है कि देशवासी इस व्यवस्था में रुचि लेंगे और आपके अगल-बगल में जो नौजवान होंगे, आप थोड़ा-सा उनको पूछोगे,वो बता देंगे.
  • मुझे जान करके ख़ुशी होती है कि देश में #epayment कैसे करना, #onlinepayment कैसे करना, इसकी जागरूकता बहुत तेज़ी से बढ़ रही है.
  • #cashless कारोबार 200 से 300% बढ़ा है. जो व्यापारी #digital लेन-देन करेंगे ऐसे व्यापारियों को #incometax में छूट दे दी गई है.
  • मैं देश के सभी राज्यों, यूटी को भी बधाई देता हूँ, सबने  इस अभियान को आगे बढ़ाया है.
  • कई संस्थाओं ने किसानों में #digitalpayemnt को बढ़ावा देने के लिए सफल प्रयोग किए, जीएनएफसी ने 1000 #POSMachine खाद बाजार में लगाए है.
  • कुछ ही दिनों में 35 हज़ार किसानों को 5 लाख खाद के बोरे #digitalpayment से किये जीएनएफसी की खाद की बिक्री में 27% बढ़ोतरी हुई.
  • अर्थव्यवस्था में इनफॉर्मल सेक्टर बहुत बड़ा है, इन लोगों को मज़दूरी का पैसा नगद में दिया जाता है उसके कारण मज़दूरों का शोषण होता है.
  • नौजवानों ने #startup से काफ़ी प्रगति की है लेकिन देश को काले धन,भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के अभियान में पूरी ताक़त से जुड़ना चाहिये.
  • MyGov,NarendraModiApp पर जो सुझाव आए, 80-90% सुझाव भ्रष्टाचार और काले धन के ख़िलाफ़ की लड़ाई के संबंध में आए, #नोटबंदी की चर्चा आई.
  • कुछ लोगों ने जो लिखा है,उसमें नागरिकों को कैसी-कैसी कठिनाइयाँ हो रही हैं,इसके संबंध में विस्तार से लिखा है.
  • लिखने वालों का दूसरा तबका वो है जिन्होंने ज़्यादातर उन बातों पर बल दिया है कि इतना अच्छा काम, देश की भलाई का काम, इतना पवित्र काम है.
  • कहां-कहां कैसी-कैसी धांधली हो रही है, किस प्रकार से बेईमानी के नये-नये रास्ते खोज़े जा रहे हैं, इसका भी ज़िक्र लोगों ने किया है.
  • तीसरा वो तबका है, जिन्होंने जो हुआ है, उसका तो समर्थन किया है, लेकिन साथ-साथ ये लड़ाई आगे बढ़नी चाहिए इस पर भी बल दिया.
  • मैं देशवासियों का आभारी हूं कि इतनी सारी चिट्ठियां लिख करके मुझे आपने मदद की है.
  • जब जनता कष्ट झेलती है तो कौन इंसान होगा जिसको पीड़ा न होती हो. जितनी पीड़ा आपको होती है उतनी ही पीड़ा मुझे भी होती है.
  • लेकिन एक उच्च इरादे को पार करने के लिये साफ़ नीयत के साथ जब काम होता है, तो ये कष्ट के बीच भी देशवासी हिम्मत के साथ डटे रहते हैं.
  • मैं लोगों को एक और कारण के लिये भी धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने चुनिन्दा लोगों को करारा जवाब दिया है जो जनता को गुमराह कर रहे हैं.
  • #भ्रष्टाचार और #कालेधन जैसी लड़ाई को भी साम्प्रदायिकता के रंग से रंगने का भी कितना प्रयास किया गया!
  • अफ़वाह फैली की नोट पर लिखी स्पेलिंग ग़लत है नमक का दाम बढ़ा, 2000 के नोट भी जाने वाले है लेकिन देशवासियों के मन को कोई डुला नहीं सका.
  • इतना ही नहीं, कई लोग मैदान में आए, अपने बुद्धि शक्ति के द्वारा अफ़वाह फैलाने वालों को भी बेनक़ाब किया.
  • अफ़वाहों को भी बेनक़ाब कर दिया और सत्य लाकर के खड़ा कर दिया. मैं जनता के इस सामर्थ्य को भी शत-शत नमन करता हूं.
  • ये मैं साफ अनुभव कर रहा हूं - जब सवा-सौ करोड़ देशवासी आपके साथ खड़े हों, तब कुछ भी असंभव नहीं होता है.
  • जनता-जनार्दन ही तो ईश्वर का रूप होती है और जनता के आशीर्वाद, ईश्वर के ही आशीर्वाद बन जाते हैं.
    मैं देश की जनता को धन्यवाद देता हूं, नमन करता हूं कि #भ्रष्टाचार और #कालेधन के ख़िलाफ़ इस महायज्ञ में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया.
  • क़ानून सब के लिये समान होता है, चाहे व्यक्ति हो, संगठन हो या राजनैतिक दल हो.
  • ये सरकार जनता-जनार्दन के लिये है. जनता का लगातार फीडबैक लेने का प्रयास सरकार करती है.
  • सरकार एक संवेदनशील सरकार होने के कारण जितने भी नियम बदलने पड़े, बदलती है, ताकि लोगों की परेशानी कम हो.
  • हमने तय किया है कि भ्रष्टाचारियों को, काले कारोबारों को, काले धन को मिटाना है. कई लोगों के पत्र आए हैं, जिसमें किस प्रकार की धांधलियां हो रही हैं, इसकी चर्चा है.
  • मैं देशवासियों का हृदय से अभिनन्दन करना चाहता हूं. रोज़ नये-नये लोग पकड़े जा रहे हैं, ये जानकारियां मुझे लोगों की तरफ़ से मिल रही है.
  • सरकारी व्यवस्था से जितनी जानकारी आती है उससे कई ज़्यादा नागरिकों से जानकारियां आ रही हैं और ज़्यादातर में हमें सफलता मिल रही है.
  • सरकार ने एक ईमेल एड्रेस जो लोग इस प्रकार की ख़बरें देना चाहते हैं, उनके लिए बनाया है. MyGov पर भी भेज सकते हो.
  • पत्र-लेखक कहते हैं, मोदी जी, थक मत जाना,रुक मत जाना,जितना कठोर कदम उठा सकते हो,उठाओ. मैं इन लोगो को विशेष रूप से धन्यवाद करता हूं.
  • ये पूर्ण विराम नहीं,ये तो शुरुआत है,ये जंग जीतना है. जिस बात पर सवा-सौ करोड़ लोगो का आशीर्वाद हो उसमें तो पीछे हटने का प्रश्न नहीं.
  • देश में ‘बेनामी संपत्ति’ का एक क़ानून 1988 में बना था, लेकिन उसको नोटिफाई नहीं किया. हमने उसको निकाला और बड़ा धारदार क़ानून बनाया है.
  • इस देश का मज़दूर हो, इस देश का किसान हो, इस देश का नौजवान हो, इन सब के परिश्रम आज नये रंग ला रहे हैं.
  • पिछले दिनों विश्व के अर्थ-मंच पर भारत ने अनेक क्षेत्रों में अपना नाम बड़े गौरव के साथ अंकित करवाया है.
  • हमारे देशवासियों के लगातार प्रयासों का परिणाम है, अलग-अलग इंडीकेटर्स के ज़रिये भारत की वैश्विक रैंकिंग में बढ़ोतरी दिखाई दे रही है.
  • वर्ल्ड बैंक की #DoingBusinessReport में भारत की रैंकिंग बढ़ी है. हम भारत में बिजनेस प्रैक्टिस को दुनिया के बेस्ट प्रैक्टिस के बराबर बनाने का तेज़ी से प्रयास कर रहे हैं और सफलता मिल रही है.
  • UNCTAD द्वारा जारी #WorldInvestmentReport अनुसार टॉप प्रोस्पैक्टिव होस्ट इकोनोमीज फॉर 2016-18 में भारत का स्थान तीसरा पहुंच गया है.
  • wef के #GlobalCompetitivenessReport में भारत ने 32 रैंक की छलांग लगाई. #GlobalInnovationIndex2016 में हमने 16 स्थानों की बढ़त ली.
  • WorldBank के #LogisticsPerformanceIndex 2016 में 19 रैंक की बढ़ोतरी हुई. भारत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है.
  • इस बार संसद का सत्र देशवासियों की नाराज़गी का कारण बना. राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति जी ने भी नाराज़गी व्यक्त की.
  • संसद के हो-हल्ले के बीच एक उत्तम काम हुआ. दिव्यांग-जनों से जुड़ा बिल पारित हो गया. इसके लिये मैं सभी सांसदों का आभार व्यक्त करता हूं.
  • दिव्यांगों के लिए हमारी सरकार समर्पित है. मैंने निजी तौर पर भी इसे लेकर मुहिम को गति देने की कोशिश भी की है.
  • हमारे प्रयासों को दिव्यांग भाई-बहनों ने मज़बूती दी, जब वे पैरालिंपिक्स में 4 मेडल जीते. उन्होंने इस जीत से लोगों को आश्चर्यचकित किया.
  • हमारे दिव्यांग भाई-बहन भी देश के हर नागरिक की तरह हमारी एक अनमोल विरासत हैं, अनमोल शक्ति हैं.
  • पिछले कुछ हफ़्तों में खेल मैदान में ऐसी ख़बरें आईं जिसने हमें गौरवान्वित किया. भारतीय होने के नाते हमें गर्व होना बहुत स्वाभाविक है.
  • भारतीय क्रिकेट टीम की इंग्लैंड के खिलाफ़ चार शून्य (4-0) से सीरीज़ में जीत हुई है.
  • #JuniorHockeyTeam ने #WorldCup पर कब्ज़ा कर लिया|पंद्रह साल के बाद ये मौक़ा आया. इस उपलब्धि के लिये नौजवान खिलाड़ियों को बहुत बधाई.
  • भारत की महिला हॉकी टीम ने #AsianChampionsTrophy जीती और U-18 #AsiaCup में कांस्य, मैं क्रिकेट, हॉकी टीम का अभिनन्दन करता हूं.
  • 2017 के वर्ष के लिये मेरी तरफ़ से सभी देशवासियों को अनेक-अनेक शुभकामनायें. बहुत-बहुत धन्यवाद...
  •  

इसके लिए वह पहले ही लोगों से विषय और थीम पर सुझाव मांग चुके हैं. उन्होंने 25 दिसंबर को प्रसारित होने वाले इस साल इस तरह के अंतिम कार्यक्रम के लिए लोगों से उनके सुझाव साझा करने को कहा था. उन्होंने इसके लिए एक टोल फ्री नम्बर पर कॉल करने या एक मोबाइल एप के जरिये सुझाव प्रेषित करने को कहा था.

पीएम मोदी के इस साल का अंतिम 'मन की बात' संबोधन आज यानि 25 दिसंबर को दिन में 11 बजे आकाशवाणी पर प्रसारित होगा. आज क्रिसमस के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन भी होता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मन की बात, अटल बिहारी वाजपेयी, क्रिसमस, 25 दिसंबर 2016, Prime Minister Narendra Modi, Mann Ki Baat, Atal Behari Vajpayee, Christmas Day, 25 December 2016, Narendra Modi, MODI MANN KI BAAT, मोदी मन की बात
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com