यह ख़बर 31 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

ममता ने लगाया प्रधानमंत्री पर आरोप

खास बातें

  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार सीधे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वह सिंगूर में आंदोलन कर रही थीं तो प्रधानमंत्री ने उन्हें फोन तक नहीं किया।
कोलकाता:

तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के बीच तनाव और बढ़ गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार सीधे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वह सिंगूर में आंदोलन कर रही थीं तो प्रधानमंत्री ने उन्हें फोन तक नहीं किया।
एक बंगाली चैनल को दिए इंटरव्यू में ममता ने कहा कि ऐसा शायद इसलिए किया गया होगा कि कहीं सीपीएम नाराज न हो जाए।

ममता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जब पश्चिम बंगाल का दौरा किया था तो उन्होंने विकास के लिए फंड देने का वादा किया था और बाद में वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने भी यह बात दोहराई थी लेकिन इस पैकेज की बात सिर्फ अखबारों की सुर्खियों में ही सिमट कर रह गई है। वहीं ममता के इस बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री या वित्त मंत्री ने पश्चिम बंगाल के लोगों से कोई वादा किया होगा तो उसे पूरा किया जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com