विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2016

राष्ट्रपति के वेतन में 200% से ज्यादा बढ़ोतरी की तैयारी, नई सैलरी होगी 5 लाख रुपये

राष्ट्रपति के वेतन में 200% से ज्यादा बढ़ोतरी की तैयारी, नई सैलरी होगी 5 लाख रुपये
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सरकार ने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राज्यपालों के वेतन में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. गौरतलब है कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद कैबिनेट सचिव की तनख्वाह फिलहाल राष्ट्रपति से ज्यादा हो गई है, जिसके बाद सरकार यह कदम उठाने जा रही है.

राष्ट्रपति के वेतन में 200 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी होगी और यह 1.5 लाख रुपये प्रतिमाह से बढ़कर 5 लाख रुपये हो जाएगा. राष्ट्रपति को सेवानिवृत्ति के बाद 1.5 लाख रुपये की पेंशन मिलेगी. उपराष्ट्रपति की सैलरी 1.10 लाख रुपये प्रतिमाह से बढ़कर 3.5 लाख रुपये हो जाएगी.

राष्ट्रपति के जीवनसाथी को 30,000 रुपये महीने की सेक्रेटेरियल सहायता मिलेगी. कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और अब सिर्फ इसे संसद से मंजूरी मिलनी बाकी है. संभावना है कि संसद के आगामी शीत सत्र में इसे मंजूरी मिल जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
नजदीक आने लगा मानसून की वापसी का समय, जानिए- देश में अब मौसम क्या दिखाएगा असर
राष्ट्रपति के वेतन में 200% से ज्यादा बढ़ोतरी की तैयारी, नई सैलरी होगी 5 लाख रुपये
राष्ट्रहित और दुनिया की भलाई दोनों के लिए एक साथ काम कर रहा भारत : NDTV से एस जयशंकर, 10 बड़ी बातें
Next Article
राष्ट्रहित और दुनिया की भलाई दोनों के लिए एक साथ काम कर रहा भारत : NDTV से एस जयशंकर, 10 बड़ी बातें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com