महाराष्ट्र में बीजेपी और एनसीपी की गठबंधन सरकार बनने के पहले ही सुबह तड़के राज्य से राष्ट्रपति शासन हटा दिया गया. गृह मंत्रालय ओर से जारी अधिसूचना में इस बात की जानकारी दी गई है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार सुबह राष्ट्रपति शासन को समाप्त करने की घोषणा कर दी है. इस आशय का राज-पत्र केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने सुबह पांच बजकर 47 मिनट पर जारी किया.
कोविंद द्वारा हस्ताक्षरित राज-पत्र के अनुसार, ‘‘संविधान के अनुच्छेद 356 के खंड (2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों के अनुसार, मैं भारत का राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, मेरे द्वारा 12 नवंबर 2019 को महाराष्ट्र राज्य के संबंध में की गई घोषणा को निरस्त करता हूं, जो 23 नवंबर 2019 से प्रभावी है.'
राष्ट्रपति शासन हटने के बाद सुबह करीब 8 बजे देवेंद्र फडणवीस ने दोबारा सीएम पद की शपथ ली है. वहीं, एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.
शपथ लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि उन्होंने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करने की बात कही थी. इसके बाद राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन हटाने के लिए राष्ट्रपति से अनुशंसा की और हमने सरकार बनाई.
बता दें महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को चुनाव हुए थे और 24 अक्टूबर को परिणाम आए थे. किसी भी पार्टी या गठबंधन के सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करने के बाद 12 नवंबर को राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था.
(इनपुट-भाषा)
VIDEO: देवेंद्र फडणवीस ने ली सीएम पद की शपथ, अजित पवार बने डिप्टी सीएम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं