विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2017

राष्ट्रपति चुनाव : गोपालकृष्ण गांधी ने कहा, उनकी उम्मीदवारी पर बात करना जल्दबाजी होगी

देश के शीर्ष पद के लिये विपक्ष द्वारा उन्हें संभावित उम्मीदवार बनाने की योजना से संबद्ध रिपोर्टों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता हूं. इस बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी.'

राष्ट्रपति चुनाव : गोपालकृष्ण गांधी ने कहा, उनकी उम्मीदवारी पर बात करना जल्दबाजी होगी
पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी (फाइल फोटो)
बेंगलुरु: पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिये उनकी उम्मीदवारी की संभावना पर बात करना अभी जल्दबाजी होगी. देश के शीर्ष पद के लिये विपक्ष द्वारा उन्हें संभावित उम्मीदवार बनाने की योजना से संबद्ध रिपोर्टों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता हूं. इस बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी.'

राजग के संभावित राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'इस सवाल पर भी मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता हूं. इस बारे में बात करना बहुत जल्दी होगा.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: