विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2017

राष्‍ट्रपति चुनाव : मीरा कुमार ने रामनाथ कोविंद को दी बधाई, बोलीं- संविधान की सुरक्षा आपकी जिम्मेदारी

मीरा कुमार ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता, शोषितों और वंचितों के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी.

राष्‍ट्रपति चुनाव : मीरा कुमार ने रामनाथ कोविंद को दी बधाई, बोलीं- संविधान की सुरक्षा आपकी जिम्मेदारी
राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार रहीं मीरा कुमार का फाइल फोटो...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
धर्मनिरपेक्षता, शोषितों और वंचितों के लिए लड़ाई जारी रहेगी- मीरा कुमार
मीरा कुमार ने खुद को उम्मीदवार बनाने के लिए सहयोगी दलों को धन्‍यवाद कहा.
मीरा कुमार ने निर्वाचक मंडल के सदस्यों का भी धन्यवाद किया.
नई दिल्‍ली: राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार रहीं मीरा कुमार ने गुरुवार को अपने प्रतिद्वंदी रामनाथ कोविंद को जीत पर बधाई दी और कहा कि 'इस चुनौतीपूर्ण समय' में यह निर्वाचित राष्ट्रपति की जिम्मेदारी हैं कि वह संविधान की सुरक्षा करें.

मीरा कुमार ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता, शोषितों और वंचितों के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें... राष्ट्रपति चुनाव में बड़े पैमाने पर रामनाथ कोविंद के पक्ष में हुई क्रॉस वोटिंग

उन्होंने कहा, 'मैं श्री रामनाथ कोविंद जी को भारत का राष्ट्रपति बनने पर बधाई देती हूं. उनको मेरी शुभकमानाएं. यह उन पर जिम्मेदारी है कि इस चुनौतीपूर्ण समय में वह पूरी भावना से संविधान की सुरक्षा करें'. मीरा कुमार ने खुद को उम्मीदवार बनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित समर्थन करने वाली 17 पार्टियों के नेताओं का आभार प्रकट किया और निर्वाचक मंडल के सदस्यों का भी धन्यवाद किया.

ये भी पढ़ें... राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद क्या बोले रामनाथ कोविंद, पढ़ें पूरा भाषण



(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: