विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2013

चक्रवात के चलते राष्ट्रपति की पश्चिम बंगाल यात्रा में कटौती

चक्रवात के चलते राष्ट्रपति की पश्चिम बंगाल यात्रा में कटौती
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का फाइल फोटो
नई दिल्ली:

'फैलिन' चक्रवात के ओड़िशा तट पहुंचने की आशंका के मद्देनजर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपनी पश्चिम बंगाल यात्रा में कटौती की है और वह आज लौट आएंगे। वह दुर्गापूजा के लिए पश्चिम बंगाल में अपने पैतृक गांव गए हुए हैं।

राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता वेणु राजामोनी ने यहां कहा कि 'फैलिन' चक्रवात के आज शाम तक ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तट पर पहुंचने के चलते मौसम की स्थिति के मद्देनजर राष्ट्रपति ने अपनी यात्रा में कटौती करने का निर्णय किया है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति आज शाम यहां पहुंच जाएंगे। वह रविवार को यहां रामलीला मैदान में दशहरा के कार्यकम में हिस्सा लेंगे।

प्रणब मुखर्जी कोलकाता से 200 किमी दूर अपने पैतृक गांव मिराती 10 अक्तूबर को पहुंचे थे। 'फैलिन' चक्रवात के आज शाम ओड़िशा के गोपालपुर पहुंचने का अनुमान है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रणब मुखर्जी, फैलिन तूफान, पश्चिम बंगाल, President Pranab Mukherjee, Phailin
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com