विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2017

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने दीपावली पर दी शुभकामनाएं

राष्ट्रपति के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से पोस्ट किया गया है, 'सभी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं. जैसे हम इस उत्सव को अपने परिवार के साथ मनाते हैं हमें दूसरों के प्रति संवेदना और पर्यावरण के प्रति सजगता को भी बढ़ावा देना चाहिये — राष्ट्रपति कोविन्द.'

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने दीपावली पर दी शुभकामनाएं
फाइल फोटो
नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिवाली के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सबकी समृद्धि की कामना की. राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है, 'सभी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं. जैसे हम इस उत्सव को अपने परिवार के साथ मनाते हैं हमें दूसरों के प्रति संवेदना और पर्यावरण के प्रति सजगता को भी बढ़ावा देना चाहिये — राष्ट्रपति कोविन्द.'
  वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिखा है, 'दीपावली के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.' भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट किया, 'प्रकाश व खुशियों के महापर्व "दीपावली" में आपके जीवन में सुख ,शांति एवं समृद्धि आये.
 
 दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.' केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लोगों को दीपावली की शुभकामना दी. उन्होंने पोस्ट किया, 'दीपों का त्यौहार आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए ईश्वर से यही कामना करती हूं. दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: