विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2017

रामनाथ कोविंद जीते राष्‍ट्रपति चुनाव, पीएम मोदी ने दी बधाई, ट्वीट की पुरानी तस्‍वीर

'इस पद पर रहते हुए संविधान की रक्षा करना और उसकी मर्यादा बनाए रखना मेरा कर्तव्‍य है. राष्‍ट्रपति पद पर मेरा चयन भारतीय लोकतंत्र की महानता का प्रतीक है.'

रामनाथ कोविंद जीते राष्‍ट्रपति चुनाव, पीएम मोदी ने दी बधाई, ट्वीट की पुरानी तस्‍वीर
रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई देते पीएम नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली:

राष्‍ट्रपति चुनाव जीतने के बाद रामनाथ कोविंद ने कहा, 'एपीजे अब्‍दुल कलाम जी और प्रणब मुखर्जी ने जिस परंपरा को आगे बढ़ाया है, उस पद पर मेरा चयन मेरी जिम्‍मेदारी और बढ़ा रहा है.' उन्‍होंने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि फूस की छत से पानी टपकता था. हम भाई-बहन दीवार के सहारे खड़े होकर बारिश बंद होने का इंतजार करते थे. आज भी जब बारिश हो रही है तो न जाने हमारे देश में ऐसे कितने ही रामनाथ कोविंद होंगे जो बारिश में भीग रहे होंगे, खेती कर रहे होंगे और शाम को रोटी मिल जाए इसके लिए मेहनत में लगे होंगे.' उन्‍होंने कहा, 'इस पद पर चुना जाना न कभी मैंने सोचा था और न कभी मेरा लक्ष्‍य था लेकिन देश के लिए अथक सेवा भाव मुझे यहां तक ले आया.'

'इस पद पर रहते हुए संविधान की रक्षा करना और उसकी मर्यादा बनाए रखना मेरा कर्तव्‍य है. राष्‍ट्रपति पद पर मेरा चयन भारतीय लोकतंत्र की महानता का प्रतीक है. मैं देश के लोगों को आश्‍वस्‍त करना चाहता हूं कि सर्वे भवंतु सुखिन: की तरह मैं भी बिना भेदभाव के देश की सेवा में लगा रहूंगा. आप सभी को धन्‍यवाद.'

क्‍या बोले रामनाथ कोविंद

विपक्ष की साझा उम्‍मीदवार मीरा कुमार ने कहा, 'मैं बताना चाहूंगी कि जिस विचारधारा की लड़ाई लड़ने के लिए मैं इस चुनाव में शामिल हुई थी वह आज समाप्त नहीं हुई है. यह लड़ाई जारी रहेगी. सिद्धांतों की इस लड़ाई में देश के लोग खुद को सुरक्षित और संबल पाते हैं. देश में जातपात के खिलाफ, पारदर्शिता के लिए, धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ और प्रेस की आजादी के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी. मैं कोविंद जी को उनकी जीत के लिए बधाई देती हूं और जिन्होंने मुझे वोट किया उनका भी धन्यवाद. सोनिया जी का खासतौर से धन्यवाद जिन्होंने मुझे उम्मीदवार बनाया.'

राष्‍ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद को कुल 522 सांसदों ने वोट किया और इस तरह उन्‍हें 702044 वोट मिले. वहीं उनकी प्रतिद्वंद्वी मीरा कुमार को 367314 वोट मिले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनाथ कोविंद को राष्‍ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई दी है. पीएम ने मीरा कुमार को भी उनके चुनाव प्रचार और लोकतांत्रिक मूल्‍यों को बनाए रखने के लिए बधाई दी.

@4.00@3.25 पढ़ें: रामनाथ कोविंद के गांव में जश्न, लोग गा रहे हैं- मेरे बाबा की भई सरकार@2.40@2.09:@1.09 : . (देखें वीडियो)
ramnath family
@12.20 :
ramnath kovind house
@12.09-
counting
@11.30 -@ 11.16@ 11.02-रामनाथ कोविंद का वकालत से सियासत तक का सफर - जानें 5 बातें​ऐसे हो रही है गिनती
  • 17 जुलाई को वोटिंग संसद और राज्यों की विधानसभाओं में हुई थी और अब सारे देश से मतपेटियां संसद भवन परिसर में पहुंच चुकी हैं. गुरुवार को वोटों की गिनती की शुरुआत होगी तो पहले उन मतपेटियों को खोला जाएगा, जिनमें संसद भवन में वोट पड़े थे. उसके बाद राज्यों से आई मतपेटियों के वोट गिने जाएंगे.
  • संसद भवन में वोटों की गिनती के लिए 4 टेबल हैं, यानी 4 जगह पर एक साथ वोट गिने जाएंगे.
  • राष्ट्रपति के चुनाव के लिए कुल साढ़े दस लाख वोट हैं और 8 राउंड की मतगणना होगी.
  • राष्ट्रपति चुने जाने के लिए कुल वोटों के आधे से एक वोट अधिक हासिल करना ज़रूरी है.
  • इस चुनाव में हर वोटर (सांसद और विधायक) को एक से अधिक पसंद बतानी होती हैं. यानी पहली पसंद, दूसरी पसंद इत्यादि.
  • मतगणना के वक्त पहले वोटरों के पहली पसंद को जोड़ा जाता है. फिर अगले राउंड की गिनती शुरू होती है, जिसमें वोटरों की
  • दूसरी, तीसरी पसंद को गिना जाता है.
मीरा कुमार जीतें या रामनाथ कोविंद, दलित राष्ट्रपति बनने से हूं खुश: मायावतीरामनाथ कोविंद दो बार राज्यसभा सांसद रहे हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com