यह ख़बर 02 सितंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

केदरानाथ मंदिर में 11 सितंबर से शुरू होगी पूजा अर्चना : बहुगुणा

खास बातें

  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि राज्य में जून के मध्य में आई जल प्रलय के बाद से केदारनाथ में बंद पड़ी पूजा अर्चना 11 सितंबर से शुरू होगी।
देहरादून:

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि राज्य में जून के मध्य में आई जल प्रलय के बाद से केदारनाथ में बंद पड़ी पूजा अर्चना 11 सितंबर से शुरू होगी।

उन्होंने कहा कि पूजा सुबह 7 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे के बीच होगी और दीवाली पर मंदिर के कपाट बंद होने तक जारी रहेगी।

बहुगुणा ने पूजा अर्चना की तैयारियों की समीक्षा के लिए यहां एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद संवाददाताओं को बताया कि यद्यपि पूजा शुरू हो रही है, लेकिन इस हिमालयी तीर्थस्थल के लिए तीर्थयात्रा शुरू करने पर कोई फैसला 30 सितंबर की समीक्षा बैठक के बाद ही लिया जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फैसला किया गया कि मंदिर समिति पदाधिकारियों और नामित पुजारियों सहित 24 लोगों की सूची देगी, जो पूजा अर्चना का काम देखेंगे।