मशहूर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले किशोर इन दिनों ट्विटर पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ देर पहले उन्होंने ट्वीट कर गालवान घाटी हिंसा (Galwan Valley), कोरोनावायरस (Coronavirus) और देश के आर्थिक विकास को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा.
प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया, '#Corona से लड़ाई 21 दिनों में जीती गई और #China से तो लड़ने कोई आया ही नहीं! अब बचा आर्थिक विकास तो उसको सरकारी डेटा वाले ही ठीक कर लेंगे....चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि सरकार बता रही है कि सब ठीक है. बाक़ी आत्मनिर्भर बनने के लिए चुनाव प्रचार से जुड़े रहिए. #झूठी_सरकार.'
#Corona से लड़ाई 21 दिनों में जीती गई और #China से तो लड़ने कोई आया ही नही! अब बचा आर्थिक विकास तो उसको सरकारी डेटा वाले ही ठीक कर लेंगे....चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि सरकार बता रही है कि सब ठीक है।
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) June 20, 2020
बाक़ी आत्मनिर्भर बनने के लिए चुनाव प्रचार से जुड़े रहिए।#झूठी_सरकार
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बीते दिन ट्वीट किया था, 'राज्यों में चुनावों की तैयारी हो या राज्यसभा की सीटों के लिए वोटों का जुगाड़, हमारे सिस्टम की दक्षता और हमारे नेतृत्व के परिणाम सभी को देखने के लिए हैं. बाकी चीन से लेकर कोविड और अर्थव्यवस्था में मंदी तक, ये आत्मनिर्भर भारत के लोगों के लिए है कि वो उनका ख्याल रखें.'
बता दें कि प्रशांत किशोर बिहार में कोरोना मामलों को लेकर लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया, 'देश में सबसे कम टेस्टिंग, 7-9 फीसदी पॉज़िटिव केस दर और 6 हज़ार से ज़्यादा केस के बावजूद बिहार में कोरोना के बजाय चुनावों की चर्चा है. तीन महीनों से कोरोना के डर से अपने आवास से ना निकलने वाले नीतीश कुमार समझते हैं कि लोगों के घरों से निकलकर चुनाव में भाग लेने में कोई ख़तरा नहीं है.'
VIDEO: खबरों की खबर : कैसे बिगड़े लद्दाख सीमा पर हालात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं