New Delhi:
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के कार्यालय की कथित जासूसी पर हैरानी प्रकट करते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जानी चाहिए। एनडीटीवी के साथ मुलाकात में दिग्विजय ने कहा, मुझे यह जानकर हैरानी हुई कि वित्त मंत्री के कार्यालय की जासूसी हो सकती है। यह ऐसा है जिसके बारे में सुना नहीं गया और मुझे लगता है कि सरकार को जांच करानी चाहिए कि इसके पीछे कौन है। उनसे पूछा गया था कि कांग्रेस और संप्रग के बीच सब कुछ ठीक न होने की पृष्ठभूमि में क्या वह यह जानकर हैरान हैं कि वित्त मंत्री के कार्यालय की संदिग्ध जासूसी हो रही है। यह पूछे जाने पर कि क्या यह मामला सरकार के लिए शर्म की बात है, उन्होंने कहा, जब तक यह मालूम न हो जाए कि ऐसा किसने किया है, आप इस तरह की बात कैसे कह सकते हैं। उनसे सवाल किया गया कि क्या मामले की जांच होनी चाहिए तो उन्होंने इसका जवाब हां में दिया। कांग्रेस प्रवक्ता अब तक कहते रहे हैं कि विपक्षी पार्टियां मामले को राजनीतिक विवाद का रूप देकर राई का पहाड़ बना रही हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रणब, जांच, दिग्विजय, वित्त मंत्रालय