विज्ञापन
This Article is From May 21, 2017

प्रणब मुखर्जी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "आज पिता को याद कर रहा हूं. वह एक ऐसे नेता थे, जिनके दिल की गहराई तक प्यार और करुणा भरी हुई थी. हम उन्हें याद करते हैं."

प्रणब मुखर्जी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति एम.हामिद अंसारी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 26वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी और बहनोई रॉबर्ट वाड्रा के साथ राजीव गांधी के स्मारक वीर भूमि पर माल्यार्पण किया.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "आज पिता को याद कर रहा हूं. वह एक ऐसे नेता थे, जिनके दिल की गहराई तक प्यार और करुणा भरी हुई थी. हम उन्हें याद करते हैं."

वर्ष 1991 में तमिनलाडु में एक चुनावी रैली के दौरान राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी, जिसमें लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) का हाथ था. राजीव गांधी 31 अक्टूबर, 1984 से दो दिसंबर, 1989 तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे.

वह अपनी मां एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 1984 में हत्या के बाद प्रधानमंत्री बने थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com