भारत के पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के दिग्गज दिवंगत नेता प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) के बेटे अभिजीत मुखर्जी (Abhijit Mukherjee) ने आज (सोमवार) ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) का दामन थाम लिया है. अभिजीत ने कोलकाता में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. माना जा रहा है कि TMC जंगीपुर सीट से अभिजीत को चुनाव में उतार सकती है. उस सीट पर एक प्रत्याशी की मौत के बाद चुनाव नहीं कराए गए थे.
अभिजीत मुखर्जी के पिता प्रणब मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में जंगीपुर संसदीय क्षेत्र से दो बार कांग्रेस सांसद के रूप में जीत हासिल की, जब तक कि उन्होंने 2012 में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए इसे खाली नहीं किया.
शुभेंदु अधिकारी से मुलाकात को लेकर तृणमूल की एसजी मेहता को हटाने की मांग, भाजपा का इनकार
बताते चलें कि वाम दलों के साथ मिलकर बंगाल चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस का चुनाव में सफाया हो गया. पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली. वामदल भी एक भी सीट जीतने में असफल रहे.
मनमोहन सरकार में मंत्री रह चुके कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद के बीजेपी में जाने के बाद अभिजीत मुखर्जी के पार्टी छोड़ने की अफवाहें तेज हो गईं थीं. हाल ही में प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है. उन्हें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का करीबी माना जाता था. पिछले साल राहुल के एक और करीबी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बीजेपी में शामिल हो गए थे.
गौरतलब है कि 2012 में प्रणब मुखर्जी के जंगीपुर सीट खाली करने के बाद अभिजीत मुखर्जी को उपचुनाव में उतारा गया था. उन्होंने जीत दर्ज की थी. साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में भी वह जीते थे. 2019 में हुए चुनाव में वह TMC के खलीलुर रहमान से हार गए थे. हाल ही में बीजेपी नेता मुकुल रॉय और उनके बेटे सुभ्रांशु ने TMC में वापसी की थी.
VIDEO: ममता बनर्जी का केंद्र सरकार पर हमला, कोविड वैक्सीन देने में भेदभाव का आरोप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं