विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2012

प्रणब ने वित्तमंत्री पद से इस्तीफा दिया

प्रणब ने वित्तमंत्री पद से इस्तीफा दिया
नई दिल्ली: भारतीय गणराज्य के 13वें राष्ट्रपति बनने के लिए केन्द्र में सत्तासीन यूपीए की ओर से प्रत्याशी बनाए गए वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने पद से इस्तीफा प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को सौंप दिया है।

प्रधानमंत्री को इस्तीफा सौंपने जाने से पहले प्रणब ने अपना साथ देने के लिए मीडिया को धन्यवाद देते हुए कहा, मैंने अपनी ज़िन्दगी में एक बड़ा रास्ता तय किया है, और एक छोटे-से गांव से केन्द्र सरकार में बड़े पद तक पहुंचा हूं। अब मैं एक नए रास्ते पर चलने के लिए तैयार हूं। आज वित्त मंत्रालय में मेरा आखिरी दिन रहा है, क्योंकि यूपीए ने मुझे देश के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है, और मैं मुझे समर्थन दे रही सभी पार्टियों को भी धन्यवाद देता हूं।

बताया गया है कि प्रणब मंगलवार को ही कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे देंगे, और फिर 28 को राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे।

संसदीय कार्यमंत्री पवन बंसल ने बताया था कि मुखर्जी के नामांकन के लिए दस्तावेजों के चार सेट बनाए गए हैं। बंसल के मुताबिक हर सेट में 50 प्रस्तावकों और अनुबोधकों के नाम हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कई वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों का नाम भी उनके प्रस्तावकों की लिस्ट में शामिल है। राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 19 जुलाई को होगा। प्रणब ने यूपीए के अलावा दूसरे दलों के सांसदों से भी समर्थन की अपील की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Finance Minister, India Finance Minister, Pranab Mukherjee, वित्तमंत्री, प्रणब मुखर्जी, Pranab Mukherjee Resign, प्रणब मुखर्जी का इस्तीफा