रिटायर होने के बाद प्रणब मुखर्जी रहेंगे राजाजी मार्ग पर स्थित बंगले में
नई दिल्ली:
राष्ट्रपति चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. साफ हो जाएगा कि भारत का अगला राष्ट्रपति कौन होगा. वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई को खत्म हो रहा है. रिटायर होने के बाद वह अपने नए आवास 10 राजाजी मार्ग में शिफ्ट हो जाएंगे. यह बंगला पहले संस्कृति मंत्री महेश शर्मा के पास था. महेश शर्मा को अब 10 अकबर रोड स्थित एक बंगला आवंटित कर दिया गया है. इसी बंगले में एपीजे अब्दुल कलाम भी रहा करते थे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक- इसी बंगले में भारतीय गवर्नर राजगोपालाचारी जब रहने गए तो वह वायसराय के शानदार बेडरूम में नहीं सो पाए थे. इसलिए वह गेस्ट रूम में सोने लगे. तब से जो भी यहां रहा, वह गेस्ट रूम में ही सोता है. इसके साथ ही प्रणब मुखर्जी को 75 हजार प्रति माह की पेंशन मिला करेगी. राष्ट्रपति रहने के दौरान उन्हें डेढ़ लाख रुपये मिलते हैं. राष्ट्रपति भवन में रहने के दौरान उन्हें 200 लोगों का स्टाफ मिला हुआ था. लेकिन रिटायर होने के बाद उन्हें पांच लोग मिलेंगे. प्रणब मुखर्जी को ताउम्र मुफ्त मेडिकल सुविधा के साथ ट्रेन और प्लेन में वह मुफ्त सफर भी कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें
रामनाथ कोविंद का वकालत से सियासत तक का सफर - जानें 5 बातें
राष्ट्रपति चुनाव : मीरा कुमार के बारे में 6 अनकही बातें
कलाम, प्रणब, कोविंद - जानिए, तीनों के घर से क्या है इस केंद्रीय मंत्री का कनेक्शन
दिलचस्प बात यह है कि 10, अकबर रोड से पहले महेश शर्मा को 10, राजाजी मार्ग स्थित बंगला आवंटित हुआ था, जहां कार्यकाल समाप्त होने के बाद भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे एब्दुल कलाम रहते रहे थे... महेश शर्मा ने वहां शिफ्ट होने की तैयारी भी कर ली थी... लेकिन चूंकि इस बीच यह तय हो गया कि मौजूदा राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी को देश के सर्वोच्च पद पर दूसरा कार्यकाल हासिल नहीं होगा, तो 10, राजाजी मार्ग उन्हें आवंटित कर दिया गया, और अब उसे उनके आवास के रूप में तैयार किया जा रहा है. इसी कारण महेश शर्मा को 10, अकबर रोड आवंटित किया गया, जो इससे पहले पूर्व केंद्रीय रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के नाम आवंटित था, लेकिन जब वह गोवा के मुख्यमंत्री बनकर पणजी चले गए, तो यह खाली हो गया... और अब इसमें देश के भावी राष्ट्रपति का अस्थायी आवास रहेगा, और महेश शर्मा हमेशा की तरह नोएडा स्थित अपने निजी आवास में ही रहते रहेंगे, क्योंकि वैसे भी वह उनके नाम से आवंटित बंगले को सिर्फ कार्यालय के रूप में इस्तेमाल करते हैं...इस तरह महेश शर्मा का कनेक्शन भूतपूर्व राष्ट्रपति, मौजूदा राष्ट्रपति और भावी राष्ट्रपति - तीनों के आवासों से जुड़ा हुआ है.
एक ऐसे राष्ट्रपति जो अपराधियों के लिए रहे शामत
आम लोगों के बीच राष्ट्रपति को लेकर इस बात चर्चा ज्यादा होती है कि उन्होंने किसकी फांसी की सजा माफ की और किसकी नहीं. प्रणब मुखर्जी ने अपने कार्यकाल में मुंबई के 26/11 हमले के दोषी अजमल कसाब और संसद भवन पर हमले के दोषी अफजल गुरु और 1993 मुंबई बम धमाके के दोषी याकूब मेनन की फांसी की सजा पर फौरन मुहर लगा दी. यानी प्रणब इस रूप में याद किए जाएंगे उन्होंने बतौर राष्ट्रपति तीन बड़े आतंकी अजमल, अफजल और याकूब को फांसी दिलाने में अहम रोल निभाया. कसाब को 2012, अफजल गुरु को 2013 और याकूब मेनन को 2015 में फांसी हुई थी. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पास पूरे कार्यकाल में करीब 37 क्षमायाचिका आए, जिसमें उन्होंने ज्यादातर में कोर्ट की सजा को बरकरार रखा. रेयरेस्ट ऑफ रेयर अपराध के लिए फांसी की सजा दी जाती है. राष्ट्रपति ने 28 अपराधियों की फांसी को बरकरार रखा. कार्यकाल की समाप्ति के पहले मई महीने में भी प्रणब मुखर्जी ने रेप के दो मामलों में दोषियों को क्षमा देने से मना कर दिया. एक मामला इंदौर का था और दूसरा पुणे का. पूरे कार्यकाल में प्रणब मुखर्जी ने चार दया याचिका पर फांसी को उम्रकैद में बदला. ये बिहार में 1992 में अगड़ी जाति के 34 लोगों की हत्या के मामले में दोषी थे. राष्ट्रपति ने 2017 नववर्ष पर कृष्णा मोची, नन्हे लाल मोची, वीर कुंवर पासवान और धर्मेन्द्र सिंह उर्फ धारू सिंह की फांसी की सजा को आजीवन कारावास की सजा में तब्दील कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक- इसी बंगले में भारतीय गवर्नर राजगोपालाचारी जब रहने गए तो वह वायसराय के शानदार बेडरूम में नहीं सो पाए थे. इसलिए वह गेस्ट रूम में सोने लगे. तब से जो भी यहां रहा, वह गेस्ट रूम में ही सोता है. इसके साथ ही प्रणब मुखर्जी को 75 हजार प्रति माह की पेंशन मिला करेगी. राष्ट्रपति रहने के दौरान उन्हें डेढ़ लाख रुपये मिलते हैं. राष्ट्रपति भवन में रहने के दौरान उन्हें 200 लोगों का स्टाफ मिला हुआ था. लेकिन रिटायर होने के बाद उन्हें पांच लोग मिलेंगे. प्रणब मुखर्जी को ताउम्र मुफ्त मेडिकल सुविधा के साथ ट्रेन और प्लेन में वह मुफ्त सफर भी कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें
रामनाथ कोविंद का वकालत से सियासत तक का सफर - जानें 5 बातें
राष्ट्रपति चुनाव : मीरा कुमार के बारे में 6 अनकही बातें
कलाम, प्रणब, कोविंद - जानिए, तीनों के घर से क्या है इस केंद्रीय मंत्री का कनेक्शन
दिलचस्प बात यह है कि 10, अकबर रोड से पहले महेश शर्मा को 10, राजाजी मार्ग स्थित बंगला आवंटित हुआ था, जहां कार्यकाल समाप्त होने के बाद भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे एब्दुल कलाम रहते रहे थे... महेश शर्मा ने वहां शिफ्ट होने की तैयारी भी कर ली थी... लेकिन चूंकि इस बीच यह तय हो गया कि मौजूदा राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी को देश के सर्वोच्च पद पर दूसरा कार्यकाल हासिल नहीं होगा, तो 10, राजाजी मार्ग उन्हें आवंटित कर दिया गया, और अब उसे उनके आवास के रूप में तैयार किया जा रहा है. इसी कारण महेश शर्मा को 10, अकबर रोड आवंटित किया गया, जो इससे पहले पूर्व केंद्रीय रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के नाम आवंटित था, लेकिन जब वह गोवा के मुख्यमंत्री बनकर पणजी चले गए, तो यह खाली हो गया... और अब इसमें देश के भावी राष्ट्रपति का अस्थायी आवास रहेगा, और महेश शर्मा हमेशा की तरह नोएडा स्थित अपने निजी आवास में ही रहते रहेंगे, क्योंकि वैसे भी वह उनके नाम से आवंटित बंगले को सिर्फ कार्यालय के रूप में इस्तेमाल करते हैं...इस तरह महेश शर्मा का कनेक्शन भूतपूर्व राष्ट्रपति, मौजूदा राष्ट्रपति और भावी राष्ट्रपति - तीनों के आवासों से जुड़ा हुआ है.
एक ऐसे राष्ट्रपति जो अपराधियों के लिए रहे शामत
आम लोगों के बीच राष्ट्रपति को लेकर इस बात चर्चा ज्यादा होती है कि उन्होंने किसकी फांसी की सजा माफ की और किसकी नहीं. प्रणब मुखर्जी ने अपने कार्यकाल में मुंबई के 26/11 हमले के दोषी अजमल कसाब और संसद भवन पर हमले के दोषी अफजल गुरु और 1993 मुंबई बम धमाके के दोषी याकूब मेनन की फांसी की सजा पर फौरन मुहर लगा दी. यानी प्रणब इस रूप में याद किए जाएंगे उन्होंने बतौर राष्ट्रपति तीन बड़े आतंकी अजमल, अफजल और याकूब को फांसी दिलाने में अहम रोल निभाया. कसाब को 2012, अफजल गुरु को 2013 और याकूब मेनन को 2015 में फांसी हुई थी. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पास पूरे कार्यकाल में करीब 37 क्षमायाचिका आए, जिसमें उन्होंने ज्यादातर में कोर्ट की सजा को बरकरार रखा. रेयरेस्ट ऑफ रेयर अपराध के लिए फांसी की सजा दी जाती है. राष्ट्रपति ने 28 अपराधियों की फांसी को बरकरार रखा. कार्यकाल की समाप्ति के पहले मई महीने में भी प्रणब मुखर्जी ने रेप के दो मामलों में दोषियों को क्षमा देने से मना कर दिया. एक मामला इंदौर का था और दूसरा पुणे का. पूरे कार्यकाल में प्रणब मुखर्जी ने चार दया याचिका पर फांसी को उम्रकैद में बदला. ये बिहार में 1992 में अगड़ी जाति के 34 लोगों की हत्या के मामले में दोषी थे. राष्ट्रपति ने 2017 नववर्ष पर कृष्णा मोची, नन्हे लाल मोची, वीर कुंवर पासवान और धर्मेन्द्र सिंह उर्फ धारू सिंह की फांसी की सजा को आजीवन कारावास की सजा में तब्दील कर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं