यह ख़बर 04 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

चिदंबरम के साथ मतभेद का अध्याय समाप्त : प्रणब

खास बातें

  • प्रणब ने कहा कि उनके और गृह मंत्री पी चिदंबरम के बीच मतभेद एक बंद हो चुका अध्याय है। उन्होंने जोर दिया कि चीजों पर सरकार का नियंत्रण है।
मिरिटी:

वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि उनके और गृह मंत्री पी चिदंबरम के बीच मतभेद एक बंद हो चुका अध्याय है। उन्होंने जोर दिया कि चीजों पर सरकार का नियंत्रण है। दुर्गा पूजा के लिए अपने पैतृक स्थल आए मुखर्जी ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, मैंने और चिदंबरम ने मीडिया से बातचीत की। अध्याय खत्म हो चुका है और चिदंबरम इस बात को स्वीकार कर चुके हैं। लिहाजा, यह सवाल ही नहीं उठता। मुखर्जी ने स्वीकार किया कि बहुदलीय राजनीतिक व्यवस्था में कभी-कभी मतभेद हो सकते हैं। उनसे पूछा गया था कि उनका और चिदंबरम का सार्वजनिक रूप से एकसाथ सामने आना क्या इस बात का संकेत है कि विवाद खत्म हो चुका है। सरकार में गंभीर मतभेद होने और आंतरिक फूट होने के चलते इसके किसी भी समय धराशायी होने के संबंध में पूछे गए सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा कि अगर आप विपक्ष की मूल परिकल्पना को मानें तो विपक्ष की भूमिका विरोध करना, पर्दाफाश करना और अगर संभव हो तो सरकार गिराना है। मुखर्जी ने कहा कि उन्हें तथाकथित मतभेदों के अधिक अर्थ नहीं निकालने चाहिए। उन्हें खुद पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए क्योंकि आखिरकार विपक्ष भी कोई बहुत ज्यादा एकजुट कुनबा नहीं है। अगर आप उनके अतीत के रिकॉर्ड को देखें तो आप काफी कुछ ऐसा ही पाएंगे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
अन्य खबरें