विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2017

प्रकाश सिंह बादल ने पंजाब में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव की अपील की

प्रकाश सिंह बादल ने पंजाब में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव की अपील की
प्रकाश सिंह बादल...
चंडीगढ़: मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से मतदान आयोजित करने में निर्वाचन आयोग की मदद करें. पंजाब में 4 फरवरी को चुनाव होंगे.

मुख्यमंत्री ने यहां जारी एक बयान में कहा कि पंजाबियों ने शांति, सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे के आदर्शों को हमेशा कायम रखा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसी गौरवशाली परंपरा बनाए रखी जाएगी.

निर्वाचन आयोग ने आज घोषणा की है कि पंजाब और गोवा में चार फरवरी को चुनाव होंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीतिक मतभेदों के बावजूद हर दल को अपनी विचारधारा के प्रसार का अधिकार है. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इसका सम्मान करती है और चुनावों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र तरीके से कराने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार आदर्श आचार संहिता को सख्ती से लागू करने के लिए निर्वाचन आयोग को पूर्ण सहयोग देगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रकाश सिंह बादल, पंजाब चुनाव, निष्पक्ष चुनाव, Prakash Singh Badal, Punjab Election