लोकसभा में बुधवार को भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को कथित तौर पर 'देशभक्त' कहा था, इसके बाद विवाद पैदा हो गया. विपक्षी दल जहां इस बयान को लेकर सरकार पर हमलावर हैं, वहीं केंद्र सरकार ने इस पर कार्रवाई करते हुए उनका नाम रक्षा मामलों की समिति से हटा दिया है. इसके साथ ही भाजपा ने उनके पार्टी की संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेने पर भी रोक लगा दी. AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने इस बयान को लेकर प्रज्ञा ठाकुर के साथ-साथ केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है.
ओवैसी ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, 'मैंने लोकसभा स्पीकर को विशेषाधिकार का नोटिस देकर प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. प्रज्ञा ठाकुर का बयान संसद की महिमा पर हमला है. सदन को बाधित करने की कोशिश है. प्रज्ञा ठाकुर ने आतंकवाद का महिमामंडन किया है. कल ये लोग गोडसे को हीरो बना देंगे. सरकार को यह बताना होगा कि वो गांधी से कितनी मोहब्बत करते हैं और गोडसे से कितनी नफरत है.'
वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने ऐसा कहा है उनके बयानों से लगता है कि वो महात्मा गांधी की दुश्मन और उनके हत्यारे की समर्थक है.'
इस टिप्पणी पर भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर की सफाई भी आई है. प्रज्ञा ठाकुर ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह झूठ है, मैंने केवल उधम सिंह का अपमान नहीं सहा. उन्होंने लिखा है, 'कभी-कभी झूठ का बवंडर इतना गहरा होता है कि दिन में भी रात लगने लगती है लेकिन सूर्य अपना प्रकाश नहीं खोता. पलभर के बवंडर में लोग भ्रमित न हों सूर्य का प्रकाश स्थाई है. सत्य यही है कि कल मैंने उधम सिंह जी का अपमान नहीं सहा बस.'
वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी निशाना साधा है. राहुल गांधी ने प्रज्ञा ठाकुर को 'आतंकी' कहा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'आतंकी प्रज्ञा ने आतंकी गोडसे को एक देशभक्त कहा है. यह भारतीय संसद के इतिहास में एक दुखदायी दिन है.' वहीं, मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रज्ञा ठाकुर जो बोल रही है वह बीजेपी और आरएसएस की आत्मा है. मैं क्या कह सकता हूं. यह कोई छुपा हुआ नहीं है. मैं अपना समय उस महिला के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई की मांग करके गंवाना नहीं चाहता हूं. उनके बयान के बाद संसद में जबर्दस्त हंगामा हुआ. सदन की कार्यवाही से लोकसभा अध्यक्ष ने उनके बयान को हटा दिया.
नाथूराम को देशभक्त कहना तो दूर, देशभक्त मानने की सोच भी निंदापूर्ण: राजनाथ सिंह
VIDEO: नाथूराम को देशभक्त कहना तो दूर, देशभक्त मानने की सोच भी निंदापूर्ण: राजनाथ सिंह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं