विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2012

प्रफुल्ल के परिवार के चक्कर में एयर इंडिया ने उठाया घाटा!

नई दिल्ली: एयर इंडिया ने आखिरकार मान लिया है कि अप्रैल 2010 में उसने तबके नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल के परिवार के लिए एक बड़े विमान की व्यवस्था की थी।

एयर इंडिया ने यह व्यवस्था बेंगलुरु से मालदीव और मालदीव से बेंगलुरु की यात्रा के लिए की थी। सूचना के अधिकार कानून के तहत मांगी गई जानकारी का जवाब देते हुए एयर इंडिया ने यह खुलासा किया है। पहले यह दावा किया गया था कि आईसी−965 में बिज़नेस क्लास की सात सीटें पहले से बुक होने की वजह से एयर इंडिया ने बिज़नेस की क्लास की 20 सीटों वाले बड़े विमान एयरबस−320 की व्यवस्था की।

ऐसा इसलिए किया गया कि ताकि पटेल की बेटी के ससुराल वालों को बिज़नेस क्लास में सीटें मुहैया कराई जा सकें। बेंगलुरू−मालदीव रूट पर आमतौर पर ए−319 विमान ही उड़ान भरते हैं जो ए−320 से छोटे हैं।

आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक पटेल के परिवार के लिए बड़ा विमान भेजने से बेंगलुरु से माले की यात्रा में बिज़नेस क्लास की 6 और इकोनॉमी क्लास की 47 सीटें खाली रह गईं जबकि वापसी की यात्रा में बिज़नेस क्लास की 8 और इकोनॉमी क्लास की 52 सीटें खाली थीं।

वहीं प्रफुल्ल पटेल के दफ्तर से एक बयान जारी हुआ है कि प्रफुल्ल पटेल के परिवार के सदस्यों को सुविधा देने के लिए किसी तरह की एयरक्राफ्ट में कोई बदलाव किए जाने की जानकारी पटले को नहीं है। एयरक्राफ्ट को बदलने को बारे में कोई जानकारी नहीं है न ही पटेल के परिवार के कहने पर ऐसा किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Air India, Airbus, Praful Patel, Praful Patel's Family, एयर इंडिया, एयरबस, प्रफुल्ल पटेल, प्रफुल्ल पटेल का परिवार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com