विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2015

बीजेपी-'आप' में पोस्टर वार : '36 बवाल वाह रे केजरीवाल' बनाम '6 महीने की उपलब्धियां'

बीजेपी-'आप' में पोस्टर वार : '36 बवाल वाह रे केजरीवाल' बनाम '6 महीने की उपलब्धियां'
नई दिल्ली:

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार और मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के बीच पोस्टर की लड़ाई अपने अगले दौर में आ गई है। दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल सरकार के छह महीने पूरे होने पर जो पोस्टर लगाए उसमें 'आप' सरकार पर आरोपों की बौछार की है और कुल मिलाकर सरकार के 6 महीने के कार्यकाल पर '6 माह 36 बवाल वाह रे केजरीवाल' कहकर बेहद तीखा हमला किया है।

इसके जवाब में आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने पोस्टर होर्डिंग लगाकर बताया है कि उसने अपने 6 महीने के अब तक के कार्यकाल में शिक्षा का बजट दोगुना किया, मोहल्ला क्लिनिक खोला...वगैरह-वगैरह और छह महीने के काम का निष्कर्ष निकाला है, 'मज़बूत हो रहा आम आदमी'।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली सरकार, बीजेपी-आप में पोस्टर वार, अरविंद केजरीवाल, केजरीवाल सरकार, दिल्ली न्यूज, दिल्ली समाचार, Delhi Government, BJP-AAP Poster War, Arvind Kejriwal, Kejriwal War, Hindi News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com