विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2019

Poll of Exit Polls Assembly Election 2019: भाजपा ने एक्जिट पोल को अपेक्षा के अनुरूप बताया, विपक्ष ने किया खारिज

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ पार्टी ने एक्जिट पोल आने के बाद कहा कि आंकड़े उसकी अपेक्षा के अनुरूप हैं. हालांकि विपक्षी पार्टियों ने इन्हें खारिज करते हुए कहा कि असल तस्वीर इससे काफी बेहतर होगी.

Poll of Exit Polls Assembly Election 2019: भाजपा ने एक्जिट पोल को अपेक्षा के अनुरूप बताया, विपक्ष ने किया खारिज
प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई:

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान होने के बाद आ रहे ज्यादातर एक्जिट पोल भाजपा नीत राजग को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान जता रहे हैं. महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ पार्टी ने एक्जिट पोल आने के बाद कहा कि आंकड़े उसकी अपेक्षा के अनुरूप हैं. हालांकि विपक्षी पार्टियों ने इन्हें खारिज करते हुए कहा कि असल तस्वीर इससे काफी बेहतर होगी. बता दें, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सोमवार को करीब 63 फीसदी मतदान हुआ. एक्जिट पोल के नतीजे मतदान खत्म होने के चंद मिनट बाद ही जारी होने लगे. मतदान केंद्र से अपने वोट देकर वापस जा रहे लोगों ने एक्जिट पोल के लिए कराए जा रहे सर्वे में भी हिस्सा लेते हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल में 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा-शिवसेना को 166-194 सीटें और कांग्रेस-राकांपा गठबंधन को 72-90 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. राज्य में बहुमत के लिए 145 सीटों की जरूरत होती है.

Poll of Exit Polls 2019: कांग्रेस को फिर झटका- महाराष्ट्र और हरियाणा में एक बार फिर बन सकती है BJP की सरकार

वहीं न्यूज18-इप्सॉस के एग्जिट पोल में भाजपा को 142 सीटें और उसकी सहयोगी शिवसेना को 102 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इस सर्वे के अनुसार कांग्रेस और राकांपा को केवल 17 और 22 सीटें ही मिल पाएंगी. एबीपी-सी वोटर ने भाजपा-शिवसेना को 204 सीटें और कांग्रेस-राकांपा को 69 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. चुनाव का परिणाम 24 अक्टूबर को आएगा. एक्जिट पोल के बारे में पूछने पर महाराष्ट्र भाजपा के मुख्य प्रवक्ता माधव भंडारी ने कहा कि वे उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप हैं. उन्होंने कहा कि एक्जिट पोल सर्वेक्षण और आज के मतदान का प्रतिशत अपेक्षा के मुताबिक है. मतदान प्रतिशत भी 2014 के चुनाव जितना ही लगता है. इसमें कोई बड़ा अंतर नहीं लगता है. 

Poll of Exit Polls: महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना को स्पष्ट बहुमत के आसार, कांग्रेस-एनसीपी का गठबंधन बेअसर

भंडारी ने कहा कि भाजपा अप्रैल-मई में हुए लोकसभा चुनाव में सरकार समर्थक लहर पर सवार थी और यही लहर विधानसभा चुनाव में भी बरकरार है. उन्होंने कहा कि यह लहर सीटों में बदलेगी. शिवसेना नेता शीतल म्हात्रे ने एक समाचार चैनल से कहा कि पार्टी को उम्मीद है कि उसे और ज्यादा सीटें मिलेंगी. उन्होंने कहा, ‘हम निश्चित रूप से 90-100 सीटें जीतेंगे. हम निश्चित हैं कि महायुक्ति सरकार गठित करेगी.'

Poll of Exit Polls Haryana 2019: हरियाणा में फिर बीजेपी सरकार, 60 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान

वहीं राकांपा के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने एक्जिट पोल के आंकड़ों पर सवाल किया. मलिक ने कहा, ‘सर्वेक्षण के सैंपल का आकार क्या है? कभी एक्जिट पोल सही तस्वीर पेश करते हैं तो कभी गलत. लिहाजा साफ तस्वीर 24 अक्टूबर को पता चलेगी.' दूसरी ओर महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सांवत ने भी सर्वेक्षण को खारिज किया. उन्होंने कहा कि एक्जिट पोल सटीक नहीं है. समाचार चैनलों ने दो दिन पहले ऑपिनियन पोल में अलग नतीजे बताए थे. ये बदलने जा रहे हैं. एक्जिट पोल में दिखाए गए आंकड़ों से हम काफी बेहतर करेंगे.' बता दें, 2014 में भाजपा और शिवसेना ने अलग अलग चुनाव लड़ा था और भाजपा ने 122 तथा शिवसेना ने 63 सीटें जीती थीं. 

VIDEO:  साइकिल चलाकर वोट डालने पहुंचे सीएम मनोहर लाल खट्टर

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com