विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

असम (Assam), केरल (Kerala), पुदुच्चेरी (Puducherry), तमिलनाडु (Tamil Nadu) और पश्च‍िम बंगाल (West Bengal) विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुके हैं. केरल, पुदुच्चेरी और तमिलनाडु में जहां एक ही चरण में मतदान संपन्न हुआ था वहीं असम में तीन और पश्च‍िम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव कराए गए. पश्च‍िम बंगाल में आज यानी 29 अप्रैल को आख‍िरी दौर का मतदान संपन्न होते ही विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग की प्रक्रिया खत्म हो गई. इसके साथ ही नतीजों की झलक एग्जिट पोल में देखने को मिली. विभिन्न मीडिया हाउसेज द्वारा अलग-अलग एग्जिट पोल जारी किए गए. आप सभी एग्जिट पोल्स को एक साथ एनडीटीवी के 'पोल ऑफ एग्जिट पोल' (Poll of Exit Poll) में देख सकते हैं.

पश्चिम बंगाल की अगर बात करें तो यहां ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस राज्‍य की 294 सीटों में से 149 में जीत हासिल कर सकती है. जबकि इसकी नजदीकी प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (BJP) 116 सीटों के साथ दूसरे स्‍थान पर रहेंगी. राज्‍य में चुनाव के बाद यह अनुमान NDTV के पोल्‍स ऑफ एक्जिट पोल्‍स (Poll of exit polls) में लगाया गया है. वामदलों को 16 सीटें दी गई हैं. कुल छह एक्जिट पोल्‍स में ममता बनर्जी को आधी सीटों को पार करने का अनुमान जताया गया है. यदि यह एक्जिट पोल्‍स के यह अनुमान परिणाम में बदले तो ममता राज्‍य में जीत की हैट्रिक बनाएंगी. हालांकि इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि बीजेपी ने इस बार उनकी पार्टी को कड़ी टक्‍कर दी है. 

Poll of exit polls के अनुसार, तमिलनाडु में डीएमके के शान के साथ सत्‍ता में आने का अनुमान है. Exit polls के अनुसार एमके स्‍टालिन की DMK और सहयोगी 234 में से कम से कम 171 सीट सकते हैं जबकि मौजूदा समय में राज्‍य में सत्‍तारूढ़ AIADMK और उसके सहयोगी 59 सीटों तक ही सिमट सकते हैं. टीटीवी दिनाकरण की AMMK को दो सीटें मिल सकती हैं. राज्‍य विधानसभा की 234 सीटों के लिए मतदान हुआ है. 

दक्षिण भारत के राज्‍य केरल के विधानसभा चुनाव में सत्‍ताधारी लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) गठबंधन और कांग्रेस नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) के बीच टक्‍कर की स्थिति है, हालांकि एलडीएफ को कुछ बढ़त हासिल है जबकि यूडीएफ दूसरे स्‍थान पर हैं. बीजेपी को भी राज्‍य में कुछ सीटें मिल सकती हैं. पोल ऑफ एक्ज‍िट पोल्स के अनुसार राज्य की 140 विधानसभा सीटों में एलडीएफ के खाते में 76 सीटें जा सकती हैं जो कि बहुमत के आंकड़े 71 सीटों से ज्यादा ही है.

पुदुच्चेरी की अगर बात करें तो यहां की 30 सीटों में NRC व सहयोगियों को 18 सीटें मिल सकती हैं जबकि बहुमत का आंकड़ा 16 का है.


Here are the Updates On Poll of Exit Polls 2021: 

तमिलनाडु के लिए ABP News-C Voter का अनुमान..
कुल सीट : 234
ADMK+ : 58-71
DMK+: 160-172
AMMK+ : 0
अन्य : 0-7

Times Now-Cvoter Exit Polls for West Bengal : टीएमसी की सीटें 211 से घटकर 158 हो सकती हैं मगर बहुमत मिलेगी, बीजेपी 115 सीटें जीत सकती हैं. लेफ्ट-कांग्रेस की सीटें 76 से घटकर 19 रह सकती हैं.
असम के लिए India Today-Axis My India का अनुमान:

बीजेपी + : 75-85
कांग्रेस + : 40-50
अन्य : 1-3
पोल ऑफ एक्जिट पोल्स के अनुसार तमिलनाडु में डीएमके की जीत हो सकती है. एम के स्टालिन की पार्टी डीएम के को राज्य में कम से कम 171 सीटें मिल सकती हैं जबकि एआईएडीएमके व सहयोगियों को 58 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है.
पश्च‍िम बंगाल के लिए ABP News-C Voter का एक्ज‍िट पोल

कुल सीट : 294

TMC+ : 152-164
वाम + : 14-25
बीजेपी + : 109-121
Poll of exit polls at 7:15 pm: डीएमके और उसके सहयोगियों को तमिलनाडु में मिल सकता है स्पष्ट बहुमत, असम में जीत सकती है बीजेपी, केरल में एलडीएफ की जीत के आसार
द हिंदू पब्ल‍िश‍िंग के निदेशक एन राम ने कहा, यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण होने जा रहा है.

ममता बनर्जी को 149 सीटों पर मिल सकती है बढ़त, बीजेपी व सहयोगियों के खाते में जा सकती हैं 116 सीटें
बंगाल में 8वें चरण के चुनाव में चार जिलों की 35 सीटों पर 283 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें 35 महिलाएं थीं. माल्दा, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और कोलकाता में वोट पड़े. 
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में आज शाम 5.30 बजे तक 76 फीसदी वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा बीरभूम में 81.82% मतदान हुआ. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com