विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2015

प्रतापगढ़ में चुनाव एजेंट की जीभ काटी, 11 के खिलाफ केस दर्ज

प्रतापगढ़ में चुनाव एजेंट की जीभ काटी, 11 के खिलाफ केस दर्ज
प्रतीकात्मक चित्र
प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पिछले दिनों पंचायत चुनाव के दौरान कथित धांधली को लेकर हुए झगड़े में एक चुनाव एजेंट की जुबान काटने के मामले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख तथा उसके बेटों समेत 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि शुक्रवार को पंचायत चुनाव के दौरान रानीगंज थाना क्षेत्र स्थित प्रजापति बूथ पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख रमाकांत तथा उसके बेटों द्वारा मतदाताओं से जबरन वोट डलवाने का विरोध करने पर प्रत्याशी उमर तथा उसके चुनाव एजेंट मुश्ताक के साथ मारपीट की गई और उसकी जुबान काट दी गई।

उन्होंने बताया कि उमर की तहरीर पर रमाकांत तथा उसके बेटों दिनकर, दुर्गेश, विनोद, आदर्श के अलावा बबलू यादव नामक व्यक्ति के खिलाफ नामजद तथा पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ रविवार रात मुकदमा दर्ज किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रतापगढ़, पंचायत चुनाव, उत्तर प्रदेश, Pratapgarh, Panchayat Poll, Uttar Pradesh