यह ख़बर 11 जनवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

जयराम रमेश ने महिला विरोधी बयान देने वाले नेताओं को कोसा

खास बातें

  • दिल्ली गैंगरेप की घटना के बाद कुछ नेताओं द्वारा दिए गए बयानों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा ऐसे लोगों की उपेक्षा की जानी चाहिए।
नई दिल्ली:

दिल्ली गैंगरेप की घटना के बाद कुछ नेताओं द्वारा दिए गए बयानों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा ऐसे लोगों की उपेक्षा की जानी चाहिए।

मंत्री ने कहा कि दिसंबर की घटना के बाद वह एक इंसान होने के नाते बहुत अपमानित महसूस कर रहे हैं, जिसने पूरी दुनिया में भारत की छवि को खराब किया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह पूछे जाने पर कि जिन लोगों ने असंवेदनशील बयान दिए, उन्हें दंड दिया जाना चाहिए या नहीं, इस पर रमेश ने कहा, निजी रूप से मैं समझता हूं कि जिन लोगों ने इस तरह के बयान दिए उनकी उपेक्षा की जानी चाहिए। आपने पूरी जानकारी के साथ यह बयान दिया। यह नहीं कि आपके हवाले से गलत बयान दिया गया...मैं इसे बहुत घटिया मानता हूं।