
भुवनेश्वर:
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि विपक्षी दल अपनी चुनावी हार के लिए भाजपा के खिलाफ अपनी हताशा दिखा रहे हैं और मुद्दे नहीं होने के कारण ईवीएम को दोषी ठहरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब वे जीत जाते हैं तो ईवीएम पर कभी सवाल नहीं उठाते.
अमित शाह ने यहां बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अपने संबोधन में कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की साख पर सवाल उठाना चुनाव आयोग के प्रति खुला असम्मान है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी जीत के बाद से विपक्षी दल हताश हैं. हमारे खिलाफ उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. वे अपनी हार नहीं स्वीकार रहे और ईवीएम को दोषी ठहरा रहे हैं.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अमित शाह ने यहां बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अपने संबोधन में कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की साख पर सवाल उठाना चुनाव आयोग के प्रति खुला असम्मान है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी जीत के बाद से विपक्षी दल हताश हैं. हमारे खिलाफ उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. वे अपनी हार नहीं स्वीकार रहे और ईवीएम को दोषी ठहरा रहे हैं.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं