विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2014

भोपाल में सिपाही ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या की

भोपाल:

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के छोला मंदिर थानांतर्गत प्रेमनगर में शनिवार रात एक सिपाही ने अपनी पत्नी की घर में पीट-पीटकर हत्या कर दी।

छोला थाना प्रभारी मोहन सारवान ने बताया कि सिपाही दुर्गा प्रसाद (32) ने अपनी 25-वर्षीय पत्नी माया बिल्लारे को अपनी तीन छोटी बेटियों के सामने अपने प्रेमनगर स्थित घर में पीट-पीटकर मार डाला। उन्होंने कहा मां की पिटाई होते देख तीनों बेटियां मदद के लिए चीखती रहीं, लेकिन कोई भी सामने नहीं आया।

सारवान ने बताया कि माया की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से भाग गया, जिसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि दुर्गा प्रसाद शहर के बजरिया थाने में पदस्थ है और प्रेमनगर में रहता है।

सारवान ने बताया कि आरोपी अपनी पत्नी पर शक करता था कि उसके किसी दूसरे व्यक्ति के साथ संबंध हैं। इसी बात को लेकर इस दंपति में शनिवार रात विवाद हुआ, जिसके बाद मोहन ने गुस्से में आकर माया की हत्या कर दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हत्यारा पति, पत्नी की हत्या, भोपाल, Wife Killed, Husband Kills Wife, Bhopal