श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में आतंकवादियों द्वारा हैंड ग्रेनेड फेंके जाने से एक पुलिसकर्मी की जान चली गई, जबकि 18 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. सभी घायलों को श्रीनगर के SMHS अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा कहा है कि आतंकी ने पुलिस बल पर हैंड ग्रेनेड फेंके और कुछ देर तक गोलीबारी भी की. हमले के बाद आतंकी भागने में कामयाब रहे.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने शाम करीब सात बजे नौहट्टा इलाके में गंजबक्श पार्क के पास एक पुलिस दल पर हथगोला फेंका. उस समय कानून व्यवस्था से संबंधित दिन भर के काम के बाद पुलिसकर्मी वापस जा रहे थे. उनमें से एक पुलिस कांस्टेबल शमीन अहमद की बाद में मौत हो गई. घायलों में सीआरपीएफ के दो कर्मी भी शामिल हैं.
अधिकारी ने कहा कि बदमाशों ने इसी इलाके में पुलिस कर्मियों पर पथराव कर उन्हें उलझा रखा था. यह हमला ऐसे समय में हुआ, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर नाशरी-चेनानी सुरंग का उद्घाटन करने के लिए राज्य के दौरे पर थे. अलगाववादियों ने पीएम मोदी के दौरे के विरोध में बंद का आह्वान कर रखा था.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने शाम करीब सात बजे नौहट्टा इलाके में गंजबक्श पार्क के पास एक पुलिस दल पर हथगोला फेंका. उस समय कानून व्यवस्था से संबंधित दिन भर के काम के बाद पुलिसकर्मी वापस जा रहे थे. उनमें से एक पुलिस कांस्टेबल शमीन अहमद की बाद में मौत हो गई. घायलों में सीआरपीएफ के दो कर्मी भी शामिल हैं.
अधिकारी ने कहा कि बदमाशों ने इसी इलाके में पुलिस कर्मियों पर पथराव कर उन्हें उलझा रखा था. यह हमला ऐसे समय में हुआ, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर नाशरी-चेनानी सुरंग का उद्घाटन करने के लिए राज्य के दौरे पर थे. अलगाववादियों ने पीएम मोदी के दौरे के विरोध में बंद का आह्वान कर रखा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं