
खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख हरमिंदर सिंह मिंटू का फाइल फोटो...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जेल में रहते हुए मिंटू को मिले धन के स्रोत का भी पता लगा रही पुलिस.
मिंटू से पंजाब और दिल्ली पुलिस की एक संयुक्त टीम पूछताछ कर रही है.
जेल से भागने से पहले मिंटू ने फोन नष्ट कर दिया था.
सूत्रों ने कहा कि उच्च सुरक्षा वाली नाभा जेल से भागे और 27 नवंबर को गिरफ्तार किए गए मिंटू से पंजाब और दिल्ली पुलिस की एक संयुक्त टीम पूछताछ कर रही है.
उन्होंने कहा कि पुलिस उस मोबाइल फोन की कॉल के ब्यौरे हासिल कर उनका सत्यापन करने की कोशिश कर रही है, जिसका इस्तेमाल मिंटू द्वारा पाकिस्तान और अन्य देशों में उसे मदद उपलब्ध कराने के लिए किया गया था.
जेल से भागने से पहले उसने वह फोन नष्ट कर दिया था, लेकिन उसने इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर का खुलासा किया और पुलिस कॉल रिकॉर्डस को खंगाल रही है और यह पता लगा रही है कि उसने कितनी देर किससे बातचीत की.
इनके अलावा, पुलिस केएलएफ को फिर से जिंदा करने की मिंटू की योजनाओं के बारे में भी पूछताछ कर रही है और जेल में रहते हुए मिंटू को धन कहां से मिला, उसके स्रोत का भी पता लगा रही है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट, हरमिंदर सिंह मिंटू, पाकिस्तान, नाभा जेल, दिल्ली पुलिस, पंजाब पुलिस, Khalistan Liberation Front, Harminder Singh Mintoo, Pakistan, Nabha Jail, Delhi Police, Punjab Police