विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2015

शीना से डीएनए मिलान के लिए मिखाइल का नमूना लिया

शीना से डीएनए मिलान के लिए मिखाइल का नमूना लिया
मिखाइल बोरा
मुंबई: शीना बोरा हत्याकांड की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने शीना के भाई मिखाइल बोरा का डीएनए सैम्पल लिया है। इसके लिए पुलिस मिखाइल को एयरपोर्ट से सीधे कालिना फोरैंसिक लैब ले गई थी।

पेण के जंगल से मिले अवशेषों का डीएनए जांच कर उसका मिलान मिखाइल बोरा के डीएनए से किया जाएगा। शीना मिखाइल की सगी बहन थी। मुम्बई पुलिस आज दिन भर अलग - अलग टीमें बनाकर जांच और पूछताछ में जुटी रही। सबसे पहले कोलकाता से लाए गए आरोपी संजीव खन्ना को बांद्रा कोर्ट में हाजिर कर 31 अगस्त तक रिमांड पर लिया। इस बीच मुंबई पुलिस ने मामले में साजिश की धारा 120 को भी जोड़ दिया है। इसके पहले मामले में धारा 302, 364 ,201 और 34 ही लगी थीं।

शुक्रवार को शाम 6 बजे के करीब इन्द्राणी के पति पीटर मुखर्जी अपने वकील के साथ खार पुलिस स्टेशन पहुंचे। सूत्रों से पता चला है कि वे अपने साथ अपना लिखित बयान भी लाए थे, लेकिन पुलिस ने उसे लेने से मना कर दिया और कहा कि जब बयान की जरूरत होगी तब बुलाएंगे। इसके बाद पीटर मुखर्जी वापस लौट गए।

गुरुवार को खार पुलिस स्टेशन में ही दिन भर आरोपियों और राहुल मुखर्जी से पूछताछ करने वाली पुलिस आज सभी आरोपियों को अज्ञात जगह ले जाकर तहकीकात को आगे बढ़ाती रही। ऐसा शायद खार पुलिस स्टेशन के बाहर मीडिया के भारी जमावड़े की वजह से किया गया। शाम होते-होते अचानक मुंबई के पुलिस आयुक्त राकेश मारिया और संयुक्त पुलिस आयुक्त देवेन भारती खार पुलिस स्टेशन पहुंचे। इसके कुछ देर बाद ही एक-एक कर सभी आरोपियों को वापस खार पुलिस स्टेशन लाया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com