विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2019

मुठभेड़ वाली टिप्पणी के लिए पुलिस को भाजपा नेताओं के खिलाफ खुद संज्ञान लेना चाहिए : ममता 

ममता बनर्जी ने समूचे भारत में लिचिंग की घटनाओं की निंदा करते हुए कहा कि यह देश हर नागरिक का है भले ही उसकी जाति, नस्ल और धर्म कुछ भी हो.

मुठभेड़ वाली टिप्पणी के लिए पुलिस को भाजपा नेताओं के खिलाफ खुद संज्ञान लेना चाहिए : ममता 
ममता बनर्जी ने पुलिस से कही यह बात
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्य में अपराधियों के सफाये के लिए मुठभेड़ के उत्तर प्रदेश मॉडल का समर्थन करने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ पुलिस को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए. ममता बनर्जी ने समूचे भारत में लिचिंग की घटनाओं की निंदा करते हुए कहा कि यह देश हर नागरिक का है भले ही उसकी जाति, नस्ल और धर्म कुछ भी हो. उन्होंने विधानसभा में कहा कि कुछ भाजपा नेता पश्चिम बंगाल में मुठभेड़ कराने की धमकी दे रहे हैं. मुझे नहीं पता पुलिस ने उनके खिलाफ खुद मामला क्यों दर्ज नहीं किया और कार्रवाई क्यों नहीं की.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने BJP को हराने का बनाया 'प्लान', विपक्षी दलों से की यह अपील

पुलिस को इसका स्वत: संज्ञान लेना चाहिए.प्रदेश भाजपा के दो बड़े नेताओं ने सोमवार को कहा था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो मुठभेड़ में अपराधियों के सफाये के लिए पुलिस को खुली छूट देने के लिए उत्तर प्रदेश मॉडल का अनुसरण करेगी. इसी पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी की. देश में लिचिंग की घटनाओं का हवाला देते हुए बनर्जी ने कहा कि झारखंड में जो हुआ उसकी मैं कड़ी निंदा करती हूं. देश में लोग डर के रह रहे हैं. उन्हें मारा जा रहा है. बनर्जी ने भाजपा पर देश में सांप्रदायिक विभाजन को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. (इनपुट भाषा से)     
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: