सीतापुर:
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक युवक के शव की पड़ताल के लिए उस पर ढके कपड़े को अपने जूतों से हटाने तथा पैर से ही लाश को पलटने की कोशिश करने की तस्वीरें अखबारों में छपने के बाद पुलिस के सर्किल ऑफिसर जय प्रकाश सिंह यादव को ऑफिस अटैच कर दिया है यानी उन्हें अब वह फील्ड में न जाकर दफ्तर ही में बैठेंगे।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया, तस्वीर में शव पर ढके कपड़े को जूतों से हटाने की अमानवीय हरकत करने वाले क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश सिंह यादव को हटा दिया गया है। साथ ही मैंने मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक बालेन्दु भूषण से कराने के आदेश भी दिए हैं।
पुलिस के बेगैरत चेहरे को उजागर करता यह मामला आज स्थानीय अखबारों में एक फोटो छपने पर सामने आया। उस तस्वीर में क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश सिंह यादव को एक लावारिस शव की पड़ताल के लिए उस पर ढके कपड़े को अपने जूतों से हटाते हुए दिखाया गया है।
गौरतलब है कि रेउसा क्षेत्र के बसंतापुर गांव के बाहर खेत में हत्या करके फेंके गए करीब 35 वर्षीय व्यक्ति के लावारिस शव का मुआयना करने अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे यादव ने वह शर्मसार कर देने वाली हरकत अंजाम दी।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया, तस्वीर में शव पर ढके कपड़े को जूतों से हटाने की अमानवीय हरकत करने वाले क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश सिंह यादव को हटा दिया गया है। साथ ही मैंने मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक बालेन्दु भूषण से कराने के आदेश भी दिए हैं।
पुलिस के बेगैरत चेहरे को उजागर करता यह मामला आज स्थानीय अखबारों में एक फोटो छपने पर सामने आया। उस तस्वीर में क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश सिंह यादव को एक लावारिस शव की पड़ताल के लिए उस पर ढके कपड़े को अपने जूतों से हटाते हुए दिखाया गया है।
गौरतलब है कि रेउसा क्षेत्र के बसंतापुर गांव के बाहर खेत में हत्या करके फेंके गए करीब 35 वर्षीय व्यक्ति के लावारिस शव का मुआयना करने अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे यादव ने वह शर्मसार कर देने वाली हरकत अंजाम दी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Police Officer Uncovers Body With Shoes, Police Officer In Controversy, पुलिस अधिकारी ने जूते से हटाया शव पर कपड़ा, विवाद में पुलिस अधिकारी, Jai Prakash Yadav, जय प्रकाश यादव