विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2014

नीतीश कुमार के काफिले को 'गलत दिशा' में ले जाने के चलते पुलिस अफसर निलंबित

नीतीश कुमार के काफिले को 'गलत दिशा' में ले जाने के चलते पुलिस अफसर निलंबित
नीतीश कुमार की फाइल तस्वीर
हाजीपुर:

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले को गलत दिशा में ले जाने के आरोप में शनिवार को वैशाली जिला के सदर थाना प्रभारी मोहम्मद अमानुल्लाह को निलंबित कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार मिश्र के निर्देश पर अमानुल्लाह को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है। इससे पूर्व इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने स्वयं एक यातायात अवर निरीक्षक को निलंबित किया था।

सूत्रों ने बताया कि गत 19 अक्टूबर को नीतीश कुमार के समस्तीपुर में एक कार्यक्रम में भाग लेकर पटना लौटने के दौरान उनके काफिले को गलत दिशा में पटना की बजाय मुजफ्फरपुर के रास्ते की ओर भेज दिया गया था। बाद में कुछ दूरी तय कर लेने पर इसका अहसास होने पर उनका काफिला सही दिशा में लौटा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीतीश कुमार, जेडीयू, पुलिस अधिकारी निलंबित, नीतीश कुमार का काफिला, Nitish Kumar, JDU, Police Officer Suspended
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com