अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव से मारपीट और बदसलूकी के मामले में पुलिस ने नोटिस भेज कर आम आदमी पार्टी के विधायक अजय दत्त और प्रवीण कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया है. पुलिस के मुताबिक प्रवीण कुमार गुरुवार को शाम 4 बजे पूछताछ में शामिल होने के लिए पहुंच सकते हैं. जबकि अजय दत्त ने सोमवार को पूछताछ में शामिल होने की बात कही है.
बता दें कि पिछले महीने हुए कथित थप्पड़ कांड के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के नेतृत्व में दिल्ली सरकार के अधिकारी और कर्मचारियों ने दिल्ली सचिवालय से लेकर राजघाट तक एक कैंडल मार्च निकाला था. यह मामला अब कोर्ट में चल गया है.
एलजी अनिल बैजल ने कहा, सीधे अधिकारियों से बात करें केजरीवाल
वहीं, दिल्ली में मुख्य सचिव 'थप्पड़ कांड' मामले में आम आदमी पार्टी ने सीधा उपराज्यपाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि 19 फरवरी की रात को ही एलजी हाउस में दिल्ली सरकार को अस्थिर करने की साज़िश रची गई थी. इस घटना पर हाईकोर्ट ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है.
साथ ही आईएएस एसोसिएशन ने आम आदमी पार्टी के इस कारनामे पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. इसके बाद आप ने आरोप लगाया था कि IAS एसोसिएशन को बीजेपी की केंद्र सरकार का संरक्षण मिला हुआ है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पांडे ने कहा कि ‘आईएएस एसोसिएशन जो असहयोग आंदोलन दिल्ली सरकार के ख़िलाफ़ छेड़े हुए है, वो दरअसल पूरी तरह से बीजेपी और उनकी केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित है’.
VIDEO : मुख्य सचिव बदसलूकी मामला : अफसरों ने निकाला कैंडल लाइट मार्च
बता दें कि पिछले महीने हुए कथित थप्पड़ कांड के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के नेतृत्व में दिल्ली सरकार के अधिकारी और कर्मचारियों ने दिल्ली सचिवालय से लेकर राजघाट तक एक कैंडल मार्च निकाला था. यह मामला अब कोर्ट में चल गया है.
एलजी अनिल बैजल ने कहा, सीधे अधिकारियों से बात करें केजरीवाल
वहीं, दिल्ली में मुख्य सचिव 'थप्पड़ कांड' मामले में आम आदमी पार्टी ने सीधा उपराज्यपाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि 19 फरवरी की रात को ही एलजी हाउस में दिल्ली सरकार को अस्थिर करने की साज़िश रची गई थी. इस घटना पर हाईकोर्ट ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है.
साथ ही आईएएस एसोसिएशन ने आम आदमी पार्टी के इस कारनामे पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. इसके बाद आप ने आरोप लगाया था कि IAS एसोसिएशन को बीजेपी की केंद्र सरकार का संरक्षण मिला हुआ है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पांडे ने कहा कि ‘आईएएस एसोसिएशन जो असहयोग आंदोलन दिल्ली सरकार के ख़िलाफ़ छेड़े हुए है, वो दरअसल पूरी तरह से बीजेपी और उनकी केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित है’.
VIDEO : मुख्य सचिव बदसलूकी मामला : अफसरों ने निकाला कैंडल लाइट मार्च
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं