विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2013

सूर्यनेल्ली मामला : पीड़ित ने कुरियन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

सूर्यनेल्ली मामला : पीड़ित ने कुरियन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
कोट्टायम: सूर्यनेल्ली सामूहिक बलात्कार मामले में उस समय एक नया मोड़ आ गया जब पीड़ित ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन को आरोपी बनाया जाए।

चिंगावनम पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में यह भी मांग की गई कि हाल में कर्नाटक में गिरफ्तार धर्मराजन और दो अन्य लोगों उन्नीकृष्णन तथा जमाल को भी आरोपी बनाकर कटघरे में लाया जाए।

धर्मराजन इस मामले में जमानत मिलने के बाद फरार हो गया था और उसे हाल में कर्नाटक में गिरफ्तार किया गया।

शिकायतकर्ता के अनुसार, धर्मराजन ने एक टेलीविजन चैनल को बताया कि वह 19 फरवरी 1996 को कुमली विश्राम गृह जाते वक्त कुरियन के साथ उनकी गाड़ी में मौजूद था। कुमली विश्राम गृह में ही पीड़ित का यौन उत्पीडन हुआ था।

पीड़ित और उसके माता-पिता शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाने आए थे।

पीड़ित की वकील अनिला जार्ज ने कहा कि सहायक उपनिरीक्षक ने शिकायत स्वीकार की लेकिन मामला दर्ज करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उपनिरीक्षक मौजूद नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित की शिकायत कुरियन को आरोपी बनाने के लिए है। अब तक कुरियन के खिलाफ कोई पुलिस मामला या प्राथमिकी नहीं है।

वकील ने दावा किया कि कुरियन का नाम आने पर पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची कि अन्यत्र होने के कारण कुरियन के लिए कुमली विश्राम गृह पर होना संभव नहीं है। इसलिए उन्हें कभी आरोपी नहीं बनाया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Police Complaint, PJ Kurien, सूर्यनेल्ली मामला, Rape, बलात्कार, पीजे कुरियन, शिकायत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com