विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2012

शीला ने की पुलिस कमिश्नर को हटाने की मांग, कमिश्नर का इस्तीफा से इनकार

नई दिल्ली: दिनभर के हंगामे के बाद अब दिल्ली पुलिस कमिश्नर को हटाने की मांग तेज़ हो गई है। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि पूरे मामले के लिए दिल्ली पुलिस को ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।

इससे पहले, शीला दीक्षित के बेटे और पूर्वी दिल्ली से सांसद संदीप दीक्षित ने भी पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार को पूरे मामले के लिए ज़िम्मेदार ठहराते हुए उन्हें हटाए जाने की वकालत की थी।

दूसरी ओर, दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने सामूहिक बलात्कार की वीभत्स घटना को लेकर त्यागपत्र देने से यह कहते हुए इनकार किया कि वह ‘जिम्मेदारी छोड़कर भागने’ वाले नहीं हैं। कुमार ने कहा, ‘मैं जिम्मेदारी छोड़ने में विश्वास नहीं करता। मैं जिम्मेदारी छोड़कर भागने वाला नहीं हूं।’

कुमार ने यह टिप्पणी राजधानी दिल्ली में छात्रों और युवाओं द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान उठी उन मांगों के बीच की जिसमें कहा गया था कि पुलिस प्रमुख को गत रविवार की रात 23 वर्षीय पैरामेडिकल छात्रा के साथ चलती बस में सामूहिक बलात्कार की घटना में पुलिस की कथित खामियों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए त्यागपत्र दे देना चाहिए। कुमार ने कहा कि वह तब अपने पद पर बने रहेंगे जब तक उन्हें ऐसा करने के लिए कहा जाएगा।

यह पूछे जाने पर कि इंडिया गेट पर प्रदर्शनकारियों से निपटने में की गई पुलिस कार्रवाई को लेकर उन्हें कोई अफसोस है, कुमार ने कहा कि प्रत्येक स्थिति से और बेहतर ढंग से निपटा जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘हो सकता है कि यहां वहां कुछ खामियां रही हों लेकिन कुल मिलाकर स्थिति ऐसी थी कि इस तरह की कार्रवाई जरूरी हो गई थी।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली दुष्कर्म मामला, Gangrape In Delhi, पुलिस आयुक्त, Police Commissioner, इस्तीफा