विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2016

यूपी : सपा विधायक रामखिलाड़ी यादव पर पुलिसकर्मियों की पिटाई का आरोप, बंधक भी बनाया

यूपी : सपा विधायक रामखिलाड़ी यादव पर पुलिसकर्मियों की पिटाई का आरोप, बंधक भी बनाया
सपा सरकार के विधायक रामखिलाड़ी यादव पर पुलिसकर्मियों की पिटाई का आरोप... (मुलायम व अखिलेख की फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यूपी में सपा विधायक रामखिलाड़ी यादव पर अपहरणकर्ताओं को पनाह देने का आरोप
मामला संभल के गुन्नौर विधानसभा का है
अपहरणकर्ताओं को पकड़ने दो पुलिसवाले घर पहुंचे तो उनकी भी पिटाई कर दी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक सपा विधायक पर अपहरणकर्ताओं को पनाह देने का आरोप लगा है. साथ ही ये भी आरोप है कि जब अपहरणकर्ताओं को पकड़ने दो पुलिसवाले विधायक के घर पहुंचे तो विधायक ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर सिपाहियों की जमकर पिटाई कर दी और एक सिपाही को बंधक बना लिया.

ये मामला संभल के गुन्नौर विधानसभा का है. वहीं के विधायक रामखिलाड़ी यादव पर ये आरोप लगा है. गुन्नौर के लोहापुरा गांव के वासुदेव ने सतीश कुमार नाम के शख़्स को 30 हज़ार रुपये दिए थे लेकिन कई महीने बीतने के बाद भी उसके पैसे वापस नहीं मिले. तब वासुदेव ने सतीश कुमार का अपहरण कर लिया और उसे रामखिलाड़ी यादव के घर ले आया ताकि किसी तरीके से पैसे वापस मिल जाएं लेकिन वहां दो पुलिसवाले अपहरण हुए शख़्स को ढूंढते पहुंच गई.

तब विधायक और उनके लोगों ने पुलिसवालों की पिटाई कर दी. बाद में इलाके के सीओ ने आकर पुलिसवालों को छुड़वाया. हालांकि अपने ऊपर लग रहे आरोपों से विधायक ने इनकार किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, सपा विधायक रामखिलाड़ी यादव, Uttar Pradesh, Ramkhiladi Yadav, गुन्नौर, Gunnaur