योगी आदित्यनाथ के बोल - बहुत जल्द भारत का हिस्सा बनेगा पाक के कब्जे वाला कश्मीर

योगी आदित्यनाथ के बोल - बहुत जल्द भारत का हिस्सा बनेगा पाक के कब्जे वाला कश्मीर

बीजेपी सांसद योगी आदित्‍यनाथ (फाइल फोटो)

खास बातें

  • आदित्‍यनाथ ने आरोप लगाया कि कश्मीर समस्या के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है
  • भारत को मिशन बनाकर बलूचिस्तान के अधिकारों का समर्थन करना चाहिये
  • पड़ोसी मुल्क लड़ाई के मैदान में भारत से चार बार बुरी तरह पिट चुका है
बलिया:

भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर बहुत जल्द भारत का हिस्सा बनेगा और भारत को एक मिशन बनाकर बलूचिस्तान के अधिकारों का खुलकर समर्थन करना चाहिये.

आदित्यनाथ ने गुरुवार शाम रसड़ा स्थित श्री नाथ बाबा रोट पूजन समारोह में शिरकत से इतर संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि कश्मीर समस्या के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. अगर जवाहरलाल नेहरू की जगह सरदार पटेल को कश्मीर का जिम्मा दिया गया होता तो यह समस्या पैदा ही नहीं होती. उन्होंने कहा कि भारत के लोग धर्य रखें. पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर बहुत जल्द भारत का हिस्सा होगा.

भाजपा सांसद ने लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद के पाकिस्तान सेना से कश्मीर कूच करने के आहवान पर कहा कि पड़ोसी मुल्क आखिर कितनी बार भारत से मार खायेगा. वह लड़ाई के मैदान में भारत से चार बार बुरी तरह पिट चुका है. बलूचिस्तान को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत को आने वाले समय में मिशन बनाकर बलूचिस्तान के अधिकारों के प्रति खुला समर्थन व्यक्त करना चाहिए.

आदित्यनाथ ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दुओं के साथ ही हजारा और अहमदिया समुदाय के मुस्लिमों के साथ भी क्रूरता का व्यवहार किया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान का आधा हिस्सा होने के बाद भी बलूचिस्तान को व्यवस्था से पूरी तरह से काट दिया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com