
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीओएस के जरिए राशन की दुकानों की निगरानी
खाद्य कानून के अनुसार पीडीएस में पारदर्शिता लाने की कोशिश
पीओएस मशीनों को 2.68 लाख दुकानों में लगाया गया
पासवान ने कहा कि पीओएस के जरिए राशन की दुकानों के जरिए बिक्री केंद्र स्तर पर निगरानी रखी जा सकती है. इसके लिए एक वेबसाइट ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट अन्नवितरण डॉट एनआईसी डॉट इन’ को विकसित किया गया है और जल्द ही इसकी शुरुआत की जाएगी.
यह भी पढ़ें : नोटबंदी का असर: जनवरी-मार्च तिमाही में 12.54 लाख नए पीओएस टर्मिनल जुड़े
खाद्य कानून के अनुसार राज्यों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत वितरण में पारदर्शिता लाने और रिसाव को रोकने के लिए राशन की दुकानों में पीओएस उपकरणों को लगाना होगा.
VIDEO : राशन नहीं मिल रहा
इस संदर्भ में एक समीक्षा बैठक के बाद पासवान ने बताया, ‘‘अभी तक पीओएस मशीनों को 2.68 लाख दुकानों में लगाया गया है जो कुल दुकानों का 51 प्रतिशत भाग है. कुछ राज्यों ने पूरा लगाया है जबकि बाकी इसे लगाने की प्रक्रिया में हैं.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं