
पंजाब नेशनल बैंक (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आईसीएआई ने धोखाधड़ी मामले में बैक अधिकारियों के बयान लिये
चार्टेड एकाउंटेंट के शीर्ष संस्थान है आईसीएआई
आईसीएआई पीएनबी घोटाला मामले में ऑडिटरों की भूमिका की जांच कर रहा है
यह भी पढ़ें: PNB घोटाला: विदेश मंत्रालय ने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी का पासपोर्ट रद्द किया
धोखाधड़ी का पता लगाने में ऑडिटरों और अन्य के स्तर पर कथित चूक को लेकर कुछ तबकों में चिंता के बीच आईसीएआई ने बयान देकर कहा है कि वह मौजूदा व्यवस्था के मजबूत बनाने के हर प्रयास का समर्थन करता है. आईसीएआई की पीएनबी मामले में गठित अधिकार प्राप्त समिति की पहली बैठक 23 फरवरी को हुई.
यह भी पढ़ें: PNB ने अफवाहों का किया खंडन, कहा- विराट कोहली हमारे ब्रांड एंबेसडर बने रहेंगे
बयान के अनुसार, ‘‘पीएनबी के अधिकारियों को तलब किया गया और कथित धोखाधड़ी में संबंधित दस्तावेज पेश करने को कहा गया. पीएनबी के पश्चिमी क्षेत्र के महाप्रबंधक मुंबई में उपस्थित हुए और अपना बयान दिया.’’ आईसीएआई ने पहले ही पीएनबी तथा गीतांजलि के आडिटरों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं.
VIDEO: मुकाबला : बैंकों में आर्थिक घोटाले क्यों बढ़ रहे हैं?
संस्थान के अनुसार वह यह सुनिश्चित करेगा कि मामले में तेजी से जांच हो और जो भी चार्टेड एकाउंटेंट धोखाधड़ी में शामिल हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर प्रतिबद्ध है. उसने यह भी कहा कि जब तक अनुशासनात्मक जांच पूरी नहीं होती और मामले में जिम्मेदारी तय नहीं होती, पेशे के खिलाफ कोई निष्कर्ष निकालना ठीक नहीं होगा.