प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित करने के लिए पांच मिनट खड़े रहने की बात पर खुद पीएम का आया रिएक्शन, अफवाह फैलाने वालों को दिया यह जवाब...

पीएम मोदी ने खुद को सम्मानित करने के लिए पांच मिनट खड़े रहने की बात का जवाब दिया है. पीएम ने ट्वीट कर ऐसी मुहिम चलाने वालों को सलाह भी दी है.

प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित करने के लिए पांच मिनट खड़े रहने की बात पर खुद पीएम का आया रिएक्शन, अफवाह फैलाने वालों को दिया यह जवाब...

पीएम मोदी के सम्मानस में पांच मिनट खड़े रहने को लेकर यह पोस्टर वायरल किया जा रहा है.

नई दिल्ली:

पीएम मोदी ने खुद को सम्मानित करने के लिए पांच मिनट खड़े रहने की बात का जवाब दिया है. पीएम ने ट्वीट कर ऐसी मुहिम चलाने वालों को सलाह भी दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'मेरे ध्यान में लाया गया है कि कुछ लोग यह मुहिम चला रहे हैं कि 5 मिनट खड़े रहकर मोदी को सम्मानित किया जाए. पहली नजर में तो यह मोदी को विवादों में घसीटने की कोई खुराफात लगती है.' प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसी मुहिम चलाने वालों को सलाह देते हुए ट्वीट किया,' हो सकता है कि यह किसी की सदिच्छा हो, तो भी मेरा आग्रह है कि यदि सचमुच में आपके मन में इतना प्यार है और मोदी को सम्मानित ही करना है तो एक गरीब परिवार की जिम्मेदारी कम से कम तब तक उठाइए, जब तक कोरोनावायरस का संकट है. मेरे लिए इससे बड़ा सम्मान कोई हो ही नहीं सकता.'

बता दें कि एक पोस्टर वायरल किया जा रहा है जिसमें लिखा है कि पीएम मोदी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है. आइए पीएम को सम्मान में इस रविवार शाम 5 बजे पांच मिनट के लिए खड़े हों. सभी लोगों से घर की बालकनी और छत पर पांच बजे पांच मिनट के लिए पीएम मोदी को सम्मान देने के लिए कहा गया है.  

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि देश की कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह संभव नहीं होगा कि लॉकाडाउन 14 अप्रैल को खत्‍म किया जाए. प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये देश के विपक्षी नेताओं के साथ मीटिंग की. इसमें देश में कोरोना वायरस के बढ़ते केसों के मद्देनजर इस महामारी से बचाव के उपायों और लॉकडाउन के मुद्दे पर चर्चा हुई.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

पीएम ने कहा कि वे राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से बात कर इस मसले पर अंतिम निर्णय लेंगे लेकिन यह यह संभावना नहीं है कि लॉकडाउन अभी जल्‍दी खत्‍म होगा.पीएम ने कहा कि कोविड -19 के बाद के बाद जिंदगी ए‍क समान नहीं रहेगी. कोरोना के बाद भी सावधानी बरतने की जरूरत होगी. इसके तहत कई व्‍यवहारगत, सामाजिक और व्‍यक्तिगत बदलाव करनें होंगे.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम ने विपक्षी नेताओं से की बातचीत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com