विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2013

रॉबर्ट वाड्रा पर आरटीआई पर जानकारी को पीएमओ ने बताया अतिगोपनीय

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक आरटीआई जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी जानकारी को यह कहते हुए देने से इनकार कर दिया कि यह अतिगोपनीय है।

आरटीआई एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने पीएमओ को खत लिखकर यह जानना चाहा था कि जब पिछले साल उनकी पीआईएल पर जानकारी मांगी गई थी तब पीएमओ का क्या रुख था। उन्होंने यह भी पूछा था कि उनकी पीआईएल को किस-किस मंत्रालय को भेजा गया था (अगर भेजा गया था तब)। अगर मंत्रालयों को भेजा गया था तब पीएमओ ने क्या चिट्ठी लिखी थी।

पीएमओ ने अपने जवाब में लिखा है कि यह सारी जानकारी गोपनीय है, इसलिए नहीं बताई जा सकती है।

पिछले साल एक पीआईएल के जरिये ठाकुर ने कोर्ट से मांग की थी कि वह किसी जांच एजेंसी को आदेशित करे कि वह रॉबर्ट वाड्रा के डीएलएफ से रिश्तों की जांच करे। हाईकोर्ट ने ठाकुर की इस अपील को इस वर्ष मार्च में खारिज कर दिया था जब सरकार ने कोर्ट में कहा कि वह इस आदेश को देने के लिए अधिकृत नहीं है। सरकार की ओर से कहा गया कि दो निजी लोगों के बीच में व्यापारी लेन-देन के बारे में कोर्ट को जांच देने का अधिकार नहीं है।

इस मामले में कोर्ट ने यह भी टिप्पणी की थी कि यह अपील पूर्ण रूप से मीडिया में आई खबरों के आधार पर दायर की गई है और इसमें लगाए गए आरोपों का एक भी सबूत नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नूतन ठाकुर, आरटीआई, रॉबर्ट वाडरा, वाड्रा, पीएमओ, Nutan Thakur, RTI, Robert Vadra, PMO