विज्ञापन

PM की प्राइवेट सेक्रेटरी निधि तिवारी को सैलरी के साथ क्या-क्या मिलता है? सुविधाएं जानकर हैरान रह जाएंगे हैरान

पीएम मोदी की निजी सचिव (Personal Secretary- PS) निधि तिवारी एक ऐसी ही सीनियर अफसर हैं. जानिए उनकी सैलरी और सुविधाएं.

PM की प्राइवेट सेक्रेटरी निधि तिवारी को सैलरी के साथ क्या-क्या मिलता है? सुविधाएं जानकर हैरान रह जाएंगे हैरान
नई दिल्ली:

PM Modi private Secretary: प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) देश के सबसे अहम संस्थानों में एक है. यहां काम करने वाले अधिकारियों पर बड़ी जिम्मेदारी होती है. ठीक उसी तरह पीएम के निजी सचिव (Personal Secretary- PS) का भी अहम रोल होता है. वर्तमान में पीएम मोदी की Personal Secretary निधि तिवारी हैं, जो एक सीनियर अफसर हैं, जिनकी चर्चा अक्सर सोशल मीडिया पर होते रहती है. उनके काम सैलरी और सुविधाओं को लेकर अक्सर ये सवाल उठता है कि आखिर पीएम मोदी की पीएस को कितनी सैलरी मिलती है? 

पहले जानिए कौन हैं नीधि तिवारी

निधि तिवारी एक सीनियर IAS ऑफिसर हैं, साल 2001 बैच की उत्तर प्रदेश कैडर से आती हैं. इस पद पर तैनाती केवल उनकी होती है जो हाय लेवल के अधिकारी होते हैं और प्रशासनिक दक्षता, नीति निर्माण में समझ और सरकार के काम की गहराई से समझ रखते हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय में निजी सचिव का पद ग्रुप-A सेवाओं के अंतर्गत आता है, जिसे आमतौर पर IAS या समकक्ष सेवाओं के अधिकारी ही संभालते हैं.

पीएम मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी (Personal Secretary) की सैलरी

7वें वेतन आयोग के अनुसार,  बेसिक पे: ₹1,44,200 प्रति माह होता है. उसकी सैलरी केंद्र सरकार की सेवाओं के नियमों और सातवें वेतन आयोग के तहत तय होती है. इसके अलावा, उन्हें सरकारी आवास, वाहन और सुरक्षा जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं, जिसमें भत्तों में शामिल हैं.

1. महंगाई भत्ता (DA): महंगाई के अनुसार समायोजित
2. मकान किराया भत्ता (HRA): दिल्ली में रहने के लिए
3. यात्रा भत्ता: सरकारी यात्राओं के लिए
4. चिकित्सा भत्ता: चिकित्सा खर्चों के लिए
5. अन्य भत्ते: जैसे कि कार्यालय खर्च, संचार भत्ता आदि मिलते हैं.

ये भी पढ़ें-UPTET Exam Dates: लंबे इंतजार के बाद जनवरी में होगी UPTET की परीक्षा, इस दिन से शुरू हो सकता है रजिस्ट्रेशन!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com