विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2016

प्रधानमंत्री पाक को दुनिया भर में अलग-थलग करने में सफल रहे : देवेंद्र फडणवीस

प्रधानमंत्री पाक को दुनिया भर में अलग-थलग करने में सफल रहे : देवेंद्र फडणवीस
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज कहा कि उरी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान को दुनिया भर में अलग-थलग करने में सफल रहे.

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने (सत्ता में आने के बाद) शांति के लिए रुख अपनाया था. लेकिन उरी हमले के बाद आक्रोश का माहौल था. हालांकि (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सेना के) लक्षित हमलों के बाद हमारे देश ने दिखा दिया कि अगर हम पर हमला हुआ तो हम पलटवार कर सकते हैं. उन्होंने (मोदी) सफलतापूर्वक पाकिस्तान को दुनिया भर में अलग थलग कर दिया.’’

फडणवीस ने उरी हमले में शहीद हुए महाराष्ट्र के चार जवानों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की वित्तीय मदद देने के लिए मुंबई जिला सहकारी बैंक (एमडीसीबी) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पाकिस्तान, उरी हमला, Maharashtra, CM Devendra Fadnavis, PM Narendra Modi, Pakistan, Uri Attack