New Delhi:
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मंगलवार से चीन और कज़ाकिस्तान के दौरे पर जा रहे हैं। प्रधानमंत्री चीन में मंगलवार से शुरू हो रहे पांच देशों के सम्मेलन में भाग लेंगे। भारत, ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका के बीच अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था और विकास जैसे मुद्दों पर बात होगी। साथ ही चीन की मुद्रा युआन को डॉलर का विकल्प बनाने के चीन की पेशकश पर भी बातचीत होगी। इस दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओं से भी मुलाकात करेंगे। सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री दो दिन के दौरे पर कज़ाकिस्तान जाएंगे। स्टेपल वीज़ा के मुद्दे पर लंबे समय से चल रहे विवाद के बाद चीन के रुख में बदलाव नज़र आ रहा है। प्रधानमंत्री मंगलवार से चीन की यात्रा पर जा रहे हैं। उनके साथ जम्मू-कश्मीर के चार पत्रकार भी जा रहे हैं। इन चारों पत्रकारों को चीन ने जो वीज़ा दिया है वो स्टेपल्ड नहीं है जबकि 2008 से ही चीन जम्मू-कश्मीर के लोगों को नत्थी वीज़ा देता रहा है जिस का भारत ने कड़ा विरोध किया था। चीन के इस कदम को दोनों देशों के संबध में चीन के नरम रुख के तौर पर देखा जा रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चीन, कजाकिस्तान, सम्मेलन, प्रधानमंत्री