प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सुबह देश को संबोधित करते हुए किसानों को बड़ी खुशखबर दी. पीएम मोदी ने तीनो कृषि कानून वापस लेने का ऐलान किया. हालांकिन उनके इस ऐलान के बाद एनएसपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि पीएम मोदी ने यह कद अपनी आगामी चुनावों में हार के डर से उठाया है. इसके साथ ही उन्होंने किसानों को बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि देश का किसान महान है जिन्होंने प्रधानमंत्री को झुकाया. गौरतलब है कि तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग करते हुए करीब एक साल से देशभर में किसान आंदोलन कर रहे हैं. पीएम मोदी का यह ऐलान उनके लिए राहत की खबर लेकर आया है.
पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानून वापस लिए, संबोधन की 10 बड़ी बातें...
नवाब मलिक ने ट्वीट कर लिखा, 'झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिए' तीनों कृषि कायदे वापस लिए गए, हमारे देश के किसानों को मेरा सलाम और शहीद किसानो को अभिवादन'
'झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिए'
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) November 19, 2021
तीनों कृषि कायदे वापस लिए गए,
हमारे देश के किसानों को मेरा सलाम और शहीद किसानो को अभिवादन
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, "इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में हम तीनों कृषि कानूनों को रिपील करने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देंगे."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं